जियो और जीने दो का संदेश देने वाले भगवान महावीर स्वामी की शहर में निकली शोभायात्रा।



महावीर स्वामी के जयकारो के साथ शहर में जैन धर्म धर्मावलंबियों ने दिया शांति का संदेश।

रायसेन। सोमवार को दिगंबर जैन समाज के धर्मावलंबियों द्वारा 24वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा शहर धूमधाम के साथ निकाली गई शोभायात्रा में समाज के धर्मावलंबी महावीर स्वामी के जयकारे लगाते हुए उनके द्वारा पूरे विश्व में दिए गए संदेश जियो और जीने दो का संदेश जनजन तक पहुंचाने के उद्देश से शोभायात्रा ने पुरानी बस्ती के प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ किया जो कि शहर के दुर्गा चौक सांची मार्ग रामलीला रोड होते हुए भोपाल सागर तिराहा होते हुए प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर पर जाकर समाप्त हुई, जहां समाज के लोगों ने विधि विधान के साथ भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा के समक्ष अभिषेक किया एवं शांति विधान का श्रद्धा पूर्वक पाठ किया। शोभायात्रा में समाज के महिला पुरुष बच्चे सभी भगवान महावीर स्वामी पर आधारित भजनों की मदरसा पर उसके साथ चल रहे थे शोभा यात्रा का शहर में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया। बुधसेन जैन, कुंदन लाल जैन, मनोज जैन, नरेंद्र जैन, सुधीर जैन, राकेश जैन, राहुल जैन, संजय जैन, मुकेश जैन, सुभाष जैन सहित जैन समाज के अनेक नागरिक एवं महिला पुरुष बच्चे शामिल थे।