पटना के बिहटा में हुआ जोश युवा उद्धमि प्रशिक्षण व सम्मान समारोह का आयोजन

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ अमहरा-नौबतपुर मार्ग में नया मोड़ स्थित अमहरा पैलेस के डॉ अशोक गगन कॉलेज के प्रांगण में “जोश” युवा उधमी प्रशिक्षण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।”जोश” का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देते हुए शिक्षित और कुशल युवाओं को सशक्त बना कर स्व-रोज़गार के अवसरों को सुविधाजनक बनाना था। जोश कार्यकाम में बिक्रम विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। समारोह का विधिवत उद्घाटन अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी, प्रदेश प्रवक्ता ,पूर्व प्रत्याशी सह नेशनल कॉर्डिनेटर (एससी) के डॉ अशोक गगन, ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुमित कुमार सन्नी,सीओ डॉ दिव्य ज्योति,इंजी शैलेन्द्र कुमार आदि ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस मौके पर डॉ अशोक गगन ने समस्त युवाओं को अंगवस्त्र, डायरी , पेन,कैलेंडर आदि से सम्मननित करते हुए कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 35 वर्ष की आयु सीमा के युवक एवं युवतियों के लिए प्रशिक्षण द्वारा उनके अनुदान के आधार पर उनके लिए स्थायी आय के स्रोत सृजन करने का प्रयास है.आज तीव्र गति से ग्रामीण युवाओं का शहरों की ओर पलायन हो रहा है। युवा शक्ति देश के विकास एवं निर्माण में बहूत बड़ा मानव शक्ति होता है।मेरा मकसद है युवाओं का प्रतिभा का सदुपयोग करते हुए उन्हें प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप स्वालंबन बनाते हुए ग्रामीण क्षेत्रो ने ही उनकी आर्थिक समस्याओं का निदान करे। वही डॉ दिव्य ज्योति ने कही की डॉ अशोक गगन का संकल्प है कि हर परिवार,एक रोजगार/ स्वरोजगार। ऐसा तभी संभव है जब युवा खुद का उद्यम लगाकर उद्यमी बनें। मौके पर सीए संजीव कुमार ने बेरोजगार युवक-युवतियों को कैसे हुनरमंद बनाया जाए, निश्शुल्क रोजगार परक प्रशिक्षण और नई शिक्षा नीति से होने वाले बदलाव के बारे में विस्तार से बताया जिसमें कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया गया। वही चार्टर एकाउटेंट राजीव कुमार ने मोटर रिवाइडिंग, मोबाइल रिपेयरिंग,ब्यूटी पार्लर, सिलाई, पशुपालन, अचार-पापड़ निर्माण, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, रेडियो, टीवी रिपेयरिंग, कम्प्यूटर में जनरल बेसिक, हार्डवेयर नेटवर्किंग सहित कई बड़े छोटे फैक्ट्री लगा कर रोजगार प्राप्त करने के तरीकों की जानकारी दी।

Leave a Reply