स्टीमर में हो रहा जान जोखिम का सफर

लाइव जैकेट होते हुए भी नहीं पहनाई जा रही

घटना के बाद भी नहीं लिया सबक

पिनाहट पिनाहट चंबल नदी घाट पर लोक निर्माण विभाग स्टीमर संचालित कराया जा रहा है। जिसमें नियमों की खुलेआम अवहेलना करते हुए बिना लाइव जैकेट पहनाएं, मानक से अधिक संख्या में यात्रियों के साथ जान जोखिम का डालकर आवागमन कराया जा रहा है।
पिनाहट चंबल नदी घाट पर लोक निर्माण विभाग पैंटून पुल हटने के बाद आवागमन के लिए स्टीमर संचालित कराया जा रहा है। 26 सितंबर 2023 को पिनाहट की ओर से मध्यप्रदेश की ओर सबारी लेकर जा रहा नदी के बीचों बीच पक्के पुल के निर्माणाधीन पिलर में फंस गया था। जिसमें 100 से अधिक लोग सवार थे। जिनको बमुश्किल बचाया गया था। जिसके बाद तत्कालीन जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने लाइव जैकेट के बिना स्टीमर चलाने पर रोक लगा दी थी। जिस कारण 5 दिन‌ स्टीमर बंद रहा था। लाइव‌ जैकेट आ जाने पर 75 लोगों को जैकेट पहनाकर ही पुलिस की मौजूदगी में आवागमन शुरू कराया गया था। किन्तु कुछ दिन‌ तक ही नियमो का पालन होने के बाद अब लाइव जैकेट पड़े सड रहे हैं।‌चंबल नदी उफान पर है।‌ऐसे में सोमवार को दिन भर 100 अधिक सबारियों को स्टीमर में भरकर बिना जैकेट पहनाएं दिन भर आवागमन होता रहा। यहां पुलिस भी तैनात नजर‌ नही आई।‌ऐसा लगा जैसे विभाग फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम दिलवाने के इंतजार में बैठा है।