‘जज साहब.. हमारे ऊंट नहीं मिल रहे’ शख्स ने लगाई गुहार, कोर्ट ने पुलिस से कहा ढूंढकर दो

यूपी के मेरठ से अजीब खबर सामने आई है. यहां एक शख्स ने हाईकोर्ट में जाकर अपने ऊंट वापस दिलाने की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि हमारे 22 ऊंट पुलिस से वापस दिलाइए. कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए लिसाड़ी गेट थाने के इंस्पेक्टर से जबाव मांगा है. अब आने वाले मार्च महीने में मामले की सुनवाई होगी

मामला साल 2019 से शुरू होता है. जब अगस्त महीने में पुलिस प्रशासन ने ईद पर के दौरान ऊंट की कुर्बानी पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस दौरान लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने मेरठ के रहने वाले मोहम्मद अनस के 22 ऊंट पकड़ लिये थे. मो. अनस का दावा है कि अब तक ऊंट वापस नहीं मिले हैं. जबकि मामले में सिटी मजिस्ट्रेट के सामने ऊंट वापस सौंपने का आदेश दिया गया था. इसके बाद मो. अनस ने साल 2022 में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ऊंट वापस दिलाने की गुहार लगाई थी

हाईकोर्च पहुंचा शख्स
मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक अधिवक्ता शम्स-ऊ-जमां ने कहा कि हाईकोर्ट ने 12 जनवरी 2023 को ऊंट वापस दिलाने का आदेश पारित किया था, लेकिन उसका पालन नहीं किया गया. अब पुर्नयाचिका दायर की गई है. मामले में पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने जब ऊंट जब्त किये हैं, तो वापस भी दिलाएगी. कोर्ट में मामले की सुनवाई आगामी 18 मार्च को होगी