
नागेन्द्र कुमार ब्यूरोचीफ, दैनिक समाज जागरण, पूर्वी सिंहभूम
जमशेदपुर । कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 में रविवार को हिंसक झड़प के बाद जिला प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू लगा दिया था. सोमवार को दूसरे दिन जिला प्रशासन ने शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 से ब्लॉक नंबर तीन के बीच सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए लगभग 49 दुकानों पर बुलडोजर चलबाकर तोड़ दिया. इस दौरान उपायुक्त विजय जाधव खुद मौजूद रहीं. उनके अलावा जेएनएसी और टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारी भी मौजूद थे . उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि अतिक्रमण से सड़क चौड़ीकरण में बाधा उत्पन्न हो रही थी. सड़क किनारे कई झोपड़ीनुमा दुकानें बना दी गई थीं. सभी दुकानदारों को पूर्व में नोटिस भी दिया गया था. बावजूद इसके दुकानें नहीं हटाई जा रही थीं. आज सभी अतिक्रमित दुकानों तोड़ कर हटाया दिया गया है.