राम लक्ष्मण सीता हनुमान बना कर निकाली गई झाकी
*मुरारी झा*
मधुबनी जिला के रहिका प्रखंड क्षेत्र श्री श्री 108 नव अंकुरित दुर्गा पूजा समिति सनोर धनुषी गाँव में कलश शोभा यात्रा निकाल कर चैती नवरात्री का पूजा अर्चना हुआ शुरू ।इसके साथ ही गांव और इलाका शक्ति की भक्ति में लीन हो गया है। एक ओर जहां पूजा पंडालों में मां की भव्य प्रतिमा का निर्माण कर पूजना किया गया है। वहीं दूसरी ओर देवी मंदिरों में आस्था की बनी रहीं है। साथ ही मां के दर्शन को भक्तों की कतार लगने लगी है। चैती नवरात्र के अवसर पर इस बार भी रहिका प्रखंड के विभीन्न जगहों धनुषी में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। वही जिसमें 481 कुमारी कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा भाग ली जहाँ यह कलश यात्रा मंदिल प्रांगण से निकल कर गंधवारी उग्रतारा मंदिल के नदी से जल भर कर बरकुरबा गाँव के रास्ते होते हुए पुनः मंदिल प्रांगण में लाकर स्थापित किया गया जो। इस दौरान ढोल – ताशा व गाजे – बाजे की धुन पर माता रानी के जयकारे गूँजते रहे। जहाँ रास्ते मे कुमारी कन्याओं के लिए मंदिल कमिटी के द्वारा सरवत ,फलहार की व्यवस्था विभिन्न स्थानों पर कर दिया गया था आने जाने वाले सभी कुमारी कन्याओं को राहत मिल सके ।।
मौके पर पूजा कमिटी के अध्यक्ष मिथलेश मंडल व कोषाध्यक्ष राम संजीवन मंडल के साथ कई अन्य कार्यकर्ताओं ने इस पूजा अर्चना में भाग लिया जिसमे विजय शंकर प्रसाद, मनीष कुमार, अमरेश कुमार, राकेश रौशन ,कुंदन यादव , जितेन्द्र यादव , संतोष यादव , सुमन यादव ,समेत कई कार्यकर्ताओं लोग मौजूद रहे ।