कचनपुर सभी वार्ड मे असहाय बृद्ध को कंबल वितरण की गई:मुखिया सरस्वती देवी

समाज जागरण दीपक कुमार
छत्तरपुर अनुमंडल अंतर्गत पंचायत कचनपुर के सभी आठ वार्डो मे कुल 88कंबल का वितरण किया गया जिसकी जानकारी पंचायत मे मुखिया सरस्वती देवी ने दी और उन्होंने कहा की पंचायत मे मुखिया पंचायत समिति सदस्य वार्ड सदस्य को कुल 88कम्बल प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बृद्ध दिव्यांग भूमिहीन बंधुआ मजदूर से मुक्त व्यक्ति को देने के लिय दिया गया है जिसमे वितरण के लिय सभी वार्ड सदस्य को दे दिया गया है और वितरण भी किया गया

Leave a Reply