दैनिक समाज जागरण ,दयाल लायक ,ब्युरो चीफ सरायकेला (झारखंड )1 मार्च 2024
विधि व्यवस्था बनाना और अपराध नियंत्रण पहली प्राथमिकता
जिले के 20वें एसपी के रूप में आईपीएस मनीष टप्पो ने शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे पदभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तमान एसपी डॉ विमल कुमार से पदभार ग्रहण किया. इससे पूर्व एसपी मनीष टोप्पो का निवर्तमान एसपी डॉ विमल कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. मौके पर चांडिल एसडीपीओ, सरायकेला एसडीपीओ आदित्यपुर, गम्हरिया, सरायकेला सहित कई थाना प्रभारी मौजूद रहे. पदभार सौंपने के बाद निवर्तमान एसपी डॉ विमल कुमार ने अपने अल्प अवधि के कार्यों को बेहतरीन उपलब्धि बताया और कहा कि कम समय में उन्होंने अपने अधिकारियों के बल पर अच्छी उपलब्धि हासिल की है.
यहां काम करके अच्छे अनुभव के साथ जा रहा हूं यहां सभी का भरपूर सहयोग मिला. महिला शक्ति एप्प के जरिये महिला सुरक्षा पर जो काम हो रहा था वह बेहतर था. कम्युनिटी पुलिसिंग, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के किए जा रहे कार्य बेहतर ढंग से संचालित हो रहे थे. नए एसपी को सबकी जानकारी दे दी गई है बेहतर पुलिसिंग के लिए उन्हें जो बढ़िया लगेगा उसे वे आगे ले जाएंगे. उन्होंने नए एसपी मनीष टोप्पो को शुभकामनाएं दी. बता दें कि बतौर एसपी डॉ विमल कुमार का जिले में कार्यककाल महज 7 महीने का रहा. इस दौरान उन्होंने बेहतर तरीके से पुलिसिंग करते हुए अपराध नियंत्रण को लेकर कुछ प्रयोग किए जो सफल रहा. चुनाव आयोग के पेंच की वजह से उनका तबादला रामगढ़ कर दिया गया है. वहीं नए एसपी मनीष टप्पो ने जिले में कानून व्यवस्था को सुचारू ढंग से लागू करने और बेहतर तालमेल से पुलिसिंग करने की बात कही.
उन्होंने अपराधियों एवं विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों को सचेत रहने की नसीहत देते हुए कहा कि अपराधी एवं अधिकारी सुधर जाएं या कार्रवाई के लिए तैयार रहे. साथ ही रांची में ट्रैफिक नियंत्रण और महिला सुरक्षा को लेकर किये जा रहे कार्यों को यहां भी जारी रखने की बात कही. मनीष इससे पूर्व रांची के ग्रामीण एसपी थे. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर उन्होंने बेहतरीन काम किया है. इसकी चर्चा राज्य में खूब हो रही है.