यौन उत्पीड़न के आरोपी आईआईटी प्रोजेक्ट मैनेजर की तलाश में कानपुर पुलिस का इंदौर में डेरा

अनेक छापों के बाद भी अभी तक नहीं मिला आईआईटी कानपुर में साइबर सिक्योरिटी लैब प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम का सुराग

  • शादी के नाम पर यौन उत्पीड़न का शिकार आई आई टी कर्मी युवती ने कल्याणपुर में एफ आई आर

सुनील बाजपेई
कानपुर। शादी करने का ढांचा देकर सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी फरार चल रहे आईआईटी के साइबर क्राइम लैब के मैनेजर शुभम मालवीय की तलाश में यहां की पुलिस ने इंदौर में डेरा डाल दिया है। वह यहां शुभम का लोकेशन मिलने के बाद पहुंची है लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
वहीं इस बीच पुलिस ने उसके परिजनों और परिचितों के यहां भी छापे मारे हैं लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई यौन उत्पीड़न के लगाए गए आरोपों की प्रमाणित होने के बाद शुरू की गई है।
पुलिस ने शुभम के घर और नजदीकियों के यहां देर रात तक छापेमारी करती रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस अब परिवार के लोगों से पूछताछ करके आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक इंदौर का रहने वाला शुभम मालवीय आईआईटी कानपुर में साइबर सिक्योरिटी लैब का प्रोजेक्ट मैनेजर है। इसी लैब में काम करने वाली एक युवती ने 26 दिसंबर को कल्याणपुर थाने में उसके खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने, मारपीट और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस बीच मामले की जांच कर रही पुलिस को प्राथमिक जांच में पीड़िता के आरोप सही मिले। साथ ही उसने कोर्ट में भी आरोपी के खिलाफ बयान दिया है। जिसके बाद से कल्याणपुर थाने की पुलिस ने आरोपी शुभम मालवीय की तलाश तेज कर दी है।
फिलहाल उसकी तलाश में कानपुर पुलिस की दो टीमें इंदौर में डेरा डाले हुए हैं, लेकिन अनेक छापों के बाद भी पुलिस उसे अभी तक अपनी की गिरफ्त में नहीं ले सकी है। उसकी तलाश लगातार जारी है।

Leave a Reply