कपास मंडी में सामाजिक कार्यकर्ता संजना सातरोड की शंखनाद रैली का आयोजन:*


*समस्या के समाधान के लिए राजनीति जरूरी संजना*

हरियाणा/ हिसार (राजेश सलूजा)

बरवाला शहर की कपास मंडी में रविवार को संजना सातरोड ने शंखनाद रैली आयोजित की, इस दौरान उन्होंने बरवाला विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ने का बिगुल बजा दिया, कपास मंडी में आयोजित रैली में संजना सातरोड ने कहा कि उन्होंने इस कार्यक्रम में किसी मुख्य अतिथि को आमंत्रित नहीं किया है। क्षेत्र की जनता ही उनके लिए सर्वोपरि है क्षेत्र की जनता ही उनकी मुख्य अतिथि है। उन्होंने कहा कि लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर ही उन्होंने चुनाव में उतरने का फैसला लिया है। यहां रैली में यूं तो काफी भीड़ थी, लेकिन महिलाओं की तादाद  बहुत अधिक थी, बरवाला को चुनाव क्षेत्र चुनने के पीछे उन्होंने कहा कि उनका कार्य क्षेत्र सातरोड है जोकि बरवाला के अंतर्गत ही आता है। बरवाला की समस्याओं को नेताओं ने गंभीरता से नहीं लिया। बरवाला विकास की दृष्टि से पिछड़ा हुआ है, वहां तमाम समस्याओं से लोग पीड़ित हैं। नेताओं ने समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया और रैली की संयोजक संजना ने यह भी बताया कि वे जनता की समस्याओं को कोर्ट में जनहित याचिका के माध्यम से उठाती आ रही थी। लेकिन इस माध्यम से समाधान में देरी हो रही थी इसलिए उन्होंने तय किया कि वह समाज  में लोगों के बीच रह कर उनकी समस्याओं को उठाकर समाधान का काम करेगी। पिछले दिनों जिले में समस्याओं को लेकर हुए धरना और प्रदर्शन पर गई तो उन्होंने फैसला किया कि राजनीति में सक्रिय होना चाहिए। ताकि लोगों की समस्याओं का प्रदेश के सबसे बड़े मंच पर उठाया जा सके एवं उसे समस्याओं का निवारण करवाया जा सके। इसके बाद उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया। उनके विचारधारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से मेल खाती है। इसलिए उन्होंने कांग्रेस से टिकट भी मांगा है। रैली की संयोजक सजना ने बताया कि मुझे बरवाला से टिकट नहीं मिली तब निर्दलीय  चुनाव लड़कर बरवाला की जनता की समस्याओं को विधानसभा तक पहुंचाएंगे और जनता की सेवा में हर समय सक्रिय रहेंगी और बरवाला की हर समस्या को सुलझाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी