वाराणसी, अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में हिन्दू महासभा और रुद्रवीर सेना का शिष्ट मंडल माघी पूर्णिमा प्रयागराज महाकुंभ पर त्रिवेणी संगम तट पर अमृत स्नान करने और योगी आदित्यनाथ को भारत का अगला प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेने के बाद वाराणसी पहुंचा। वाराणसी में विश्व हिन्दू महासंघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मातृशक्ति प्रकोष्ठ डॉक्टर गीता रानी ने हिन्दू महासभा पदाधिकारियों का हार्दिक अभिनंदन किया।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता और केरल प्रदेश अध्यक्ष राजेश के सहित दोनों हिन्दू संगठनों के अनेक पदाधिकारियों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए। दर्शन के बाद हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि हिन्दू महासभा के 70 वर्षों तक कानूनी लड़ाई के बाद जिस तरह श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हुआ, उसी प्रकार हिन्दू महासभा काशी विश्वनाथ मंदिर भी विधर्मी प्रतीकों से मुक्त करवाएगी और बहुत जल्दी न्यायिक आदेश से भगवान विश्वनाथ के दिव्य और भव्य मंदिर का निर्माण आरंभ होगा।
दर्शन के उपरांत राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी का समर्थन करते हुए कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा सहित मुगल शासन काल में मंदिरों का विध्वंस कर बनाई गई सभी विधर्मी प्रतीकों से मंदिर को वापस लेना और भव्य मंदिरों का पुनः निर्माण करवाना हिन्दू महासभा की प्राथमिकता में शामिल है।
उससे पहले वाराणसी में हिन्दू महासभा और रुद्रवीर सेना के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए विश्व हिन्दू महासंघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मातृशक्ति प्रकोष्ठ डॉक्टर गीता रानी ने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेने पर हिन्दू महासभा का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ देश का अगला प्रधानमंत्री बनने के सर्वथा योग्य है और देश को आध्यात्मिक, आर्थिक और सामरिक शक्ति बनाने में सक्षम है। उन्होंने देश के सभी हिन्दू संगठनों से योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाने का समर्थन करने की अपील की है।
