*केजरीवाल को चुनावी मौसम में गणेश व लक्ष्मी में रब दिखता है*


(हरेश उपाध्याय)नई दिल्ली:-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनावी मौसम में गणेश व लक्ष्मी जी में रब दिखता है तो वह क्या करें?उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि भारतीय नोट पर गणेश लक्ष्मी की फ़ोटो छापी जाए।हिमाचल व गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंदुत्व कार्ड खेलते हुए कहा कि अगर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ लक्ष्मी और गणेश जी की फोटो होगी तो इससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि लक्ष्मीजी को समृद्धि की देवी माना गया है।वहीं गणेशजी सभी विघ्न को दूर करते हैं।इसलिए उन दोनों की तस्वीर नोट में लगनी चाहिए।इससे हमारी अर्थव्यवस्था सुधरेगी।केजरीवाल ने आगे कहा कि हम सारे नोट बदलने की बात नहीं कर रहे हैं लेकिन खराब हो चुके नोटों के बदले प्रतिमाह जो नए नोट छपते हैं। उन पर यह शुरुआत की जा सकती है और धीरे-धीरे नए नोट सर्कुलेशन में आ जाएंगे।बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर केजरीवाल ने कहा कि दो दिन पहले दीपावली की पूजा के दौरान यह विचार मन में आया। उन्होंने कहा कि परसों दीवाली थी।सभी ने लक्ष्मी और गणेश जी का विधि पूर्वक पूजन किया तथा अपने और देश के लिए सुख शांति की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग अपने घर और दफ्तरों में गणेश और लक्ष्मी जी की फोटो रखते हैं। वह रोजाना इनकी पूजा करते हैं। उन्होंने अलग-अलग वर्ग के लोगों से बात की और सबने मेरी सोच अच्छी बतायी। उन्होंने कहा कि उदाहरणार्थ इंडोनेशिया में दो प्रतिशत हिंदू हैं,वहां के नोट पर गणेश भगवान की फोटो छपी रहती है,हम तो हिन्दू बाहुल्य देश हैं,हमारे यहां भी ऐसा होना चाहिए।मैं एक दो दिन में,प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखूंगा।मुझे खूब अस्पताल और खूब स्कूल खोलने हैं व हमें सड़कें और इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा बनाना है।यह तभी संभव है कि जब देवी देवताओं का आर्शीवाद प्राप्त होगा। केजरीवाल ने बताया कि हमारा देश का रूपया डालर के मुकाबले रोज गिर रहा है।देश की स्थिति ठीक नहीं है।सरकार को कुछ कड़े फैसले लेने चाहिए।