खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने पकडा दुग्ध से लदा छोटा हाथी सैंपल जांच के लिए भेजे



फारूक अंसारी
दैनिक समाज जागरण


धामपुर । नगर में आज खाद्य सुरक्षाधिकारी ने दुध से लदे वाहन को पकड़ पर दुध का सैंपल लिया ।आपको बताते चलें की सोनू कुमार पुत्र तेजवीर सिंह अलीपुरा खेड़ी मुजफ्फरनगर अपनी गाड़ी महिंद्रा छोटा हाथी जिसका नंबर यू.पी 23 ए.टी 3101 नगीना से दूध लेकर स्योहारा जा रहा था इसी बीच खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश कुमार ने उनको रोकना चाहा लेकिन वह जल्दी में सुन नहीं पाए इस पश्चात खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश कुमार ने गाड़ी का पीछा कर छोटे हाथी के ड्राइवर सोनू कुमार को पकड़ लिया और उससे दूध के बारे में जानकारी ली पूछताछ से संतुष्ट ने होने पर खाद्य अधिकारी कमलेश कुमार ने दूध का सैंपल लिया और दूध को बोतलों में सील कर दिया जिसको उन्होंने जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। उधर बताया जाता है कि नगर में सपरेटा दूध की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है₹50 लीटर के हिसाब से बेचा जाता है 1 किलो दूध के अंदर अगर मावा निकाला जाए 40 ग्राम वाला निकलता है अगर संबंधित विभाग नगर में बनी डेरियो की जांच करें और बाहर से लाकर दूध की सप्लाई करने वाले लोगों की दूध की जांच की जाए तो संबंधित विभाग को बहुत बड़ी सफलता प्राप्त होगी।