लक्ष्मन सिंह राघव समाज जागरण
अलीगढ़ खैर तहसील क्षेत्र के गांव मानपुर खुर्द निवासी मजदूर हुकम सिंह की पत्नी मीरा की प्रसव पीड़ा होने के चलते तबीयत बिगड़ने लगी थी। इसके बाद प्रसव पीड़ा से परेशान पत्नी मीरा को मानपुर खुर्द निवासी हुकम सिंह कस्बा खैर नई तहसील मोड़ स्थित श्री राधे लाल हॉस्पिटल में डिलीवरी कराने के लिए देर रात लेकर पहुंचा था। जहां डॉक्टर द्वारा प्रसव पीड़ा के लिए अस्पताल में भर्ती की गई महिला की डिलीवरी करने की तैयारियां शुरू कर दी गई थी। लेकिन डिलीवरी के दौरान महिला की अस्पताल में मौत हो गई। मृतक महिला मीरा देवी के पति हुकम सिंह का आरोप है कि अस्पताल में उसकी पत्नी की डिलीवरी की गई। लेकिन डॉक्टरों ने डिलीवरी के बाद उसकी पत्नी को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। जिसके बाद वह अपनी पत्नी को अलीगढ़ लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसकी मीरा को पत्नी को बिना देखे ही अलीगढ़ से दिल्ली रेफर कर दिया गया। खैर राधे लाल अस्पताल के डॉक्टर द्वारा डिलीवरी के दौरान खोल लापरवाही बरती गई। डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उसकी पत्नी मीरा की मौत हो गई। जबकि डिलीवरी के दौरान उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया। जो बच्चा सुरक्षित है। लेकिन उसकी पत्नी की मौत हो गई। महिला मीरा की अस्पताल में हुई डिलीवरी के दौरान मौत के बाद गुस्साए पति हुकम सिंह ने गांव में फोन कर दिया। जिसके बाद गुस्साए परिजन सहित ग्रामीण इकट्ठा होकर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर श्री राधे लाल हॉस्पिटल अस्पताल पर पहुंच गए। जिसके बाद अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर के बाहर जमकर बवाल काटा गया। इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने अस्पताल के अंदर हॉस्पिटल संचालक के बने केबिन में घुसकर ग्रामीणों ने महिला की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए डॉक्टरों नोकझोंक हुई। हॉस्पिटल संचालक के केबिन में ग्रामीणों और डॉक्टरों के बीच हो रहे हंगामे की सूचना अस्पताल में मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा घटना की जानकारी कोतवाली खेर पुलिस को दी गई। महिला की मौत के बाद अस्पताल में हो रहे हंगामा की सूचना पर कोतवाली खेर प्रभारी प्रवेश कुमार पुलिस फोर्स सहित महिला पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ओर पुलिस कर्मियों द्वारा मृतक महिला के परिजनों और ग्रामीणों को अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया। इसके साथ ही पुलिस ने ग्रामीणों से कहा कि महिला के शव का पंचनामा भरकर उसकी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है।