खैर 75 किलो की नाल उठाकर योगेश अग्रवाल बने दंगल विजयी,नाल दंगल कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम

खैर 75 किलो की नाल उठाकर योगेश अग्रवाल बने दंगल विजयी,नाल दंगल कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम

लक्ष्मन सिंह राघव समाज जागरण

अलीगढ़ खैर तहसील के गांव शिवाला कला में हर वर्ष की भांति इस बार भी होली महोत्सव के मद्देनजर इस अवसर पर नाल दंगल कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास से आयोजित किया गया।नाल दंगल कार्यक्रम में नाल उठाने जैसी अनेकानेक प्रतिस्पर्धाएं भी संपन्न हुई। दंगल कार्यक्रम में खैर, टप्पल, गोमत व जट्टारी सहित आसपास के दर्जनों स्थानों के एक से बढ़कर एक शरीर में बल रखने वाले पहलवानों ने खासी संख्या में भाग लेकर अपना दमखम दिखाया। नाल दंगल में पहली नाल 55 किलो की उठाई गई, इसी प्रकार 60,70, 80, 88 एवं 93 किलो तक की नाले पहलवानों द्वारा एक हाथ से उठाई गई। पहलवानों के शरीर में इस बल को देखकर वहां उपस्थित दर्शक रोमांचित हो उठे। 75 किलो की सबसे बड़ी और भारी नाल पहलवान योगेश अग्रवाल द्वारा शरीर के बल के साथ एक हाथ से उठाई गई। जिसे नाल दंगल के प्रथम पुरस्कार के खिताब से नवाजा गया। इसी श्रृंखला में पहलवान नीरज सिंह द्वारा भी अनवरत अलग-अलग भार की नाल उठाकर रिकॉर्ड कायम किया गया और प्रतिस्पर्धा में योगेश अग्रवाल के बाद दूसरे स्थान पर रहे। नाल दंगल कार्यक्रम देखने के लिए शिवाला कला गांव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी,जिनके द्वारा जमकर दंगल का लुत्फ उठाया गया। इसके अतिरिक्त पहलवान सहित हजारों दर्शक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।विजेता पहलवानों का मुख्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मान किया गया।