विष्णुगढ़ | खेत में नवजात शिशु मिलने से ग्रामीणों हड़कंप

*नवजात शिशु के कुछ हिस्से को जानवरों ने खा लिया*

राहुल कुमार गुप्ता, संवाददाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ प्रखंड के अल्पिटो में स्थित शिव मंदिर के समीप एक खेत में सोमवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे एक जीवित नवजात बच्ची फेंकी हुई पाई गई। जिसके मिलने के कुछ ही समय के उपरांत मृत्यु हो गई। सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि स्थानीय ग्रामीण बकरी चराने के क्रम में उक्त स्थल पर पहुंचे तो पाया कि एक जीवित बच्ची फेंकी हुई है। तत्पश्चात ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना प्रखंड पुलिस प्रशासन को दी गई, लेकिन प्रशासन के पहुंचने के पूर्व ही नवजात शिशु की मृत्यु हो गई। बताया गया कि उक्त नवजात बच्ची का एक पूरा हाथ और दूसरा आधा हाथ जानवरों ने खा लिया था जिसे देख ग्रामीण  काफी आक्रोशित थे ।इस अवस्था में भी खून से लटपट बच्ची जीवित थी। विष्णुगढ़ थाने द्वारा नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस मामले को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं है। पुलिस एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply