किसान, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य प्रो छत्रपाल सिंह की प्राथमिकताएं : गुरजिंदर कौर



डोर टू डोर जनसंपर्क में मिल रहा जनता का प्यार और समर्थन

हरियाणा/ हिसार( राजेश सलूजा)

चुनाव प्रचार का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज प्रो छत्रपाल सिंह जी की धर्मपत्नी गुरजिंदर कौर जी ने बरवाला, प्रेमनगर ढाणी क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। जिसमे ढाणी और शहर के क्षेत्र वासियों ने पूरे आदर सम्मान के साथ उनका जनसंपर्क में न केवल साथ दिया बल्कि चुनाव में अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही।
प्रो साहब की धर्मपत्नी अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ जन संपर्क के लिए निकली थी और लोगो का इतना प्यार मिला की एक काफिला उनके साथ जुड़ता चला गया। इस मौके पर गुरजिंदर कौर जी ने आम जन से मुलाकात की ओर उन्हें प्रो साहब के द्वारा करवाए गए विकास कार्यों के बारे में बताया और साथ ही आम आदमी पार्टी के चुनावी वादों के बारे में भी लोगो को अवगत करवाते हुए कहा कि अगर आप बरवाला का विकास करना चाहते है तो इस बार प्रो छत्रपाल सिंह जी को मौका दे।
उन्होंने बताया कि दूसरी पार्टियां इस बात से वाकिफ हैं कि प्रो साहब जनता के लिए बुलंद आवाज हैं इसीलिए उन्हें चुनाव में खड़े होने का मौका ही नही दिया। अब जबकि आम आदमी पार्टी ने इनके विचारों और कार्यशैली का सम्मान किया तो प्रो साहब ने यह निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रो साहब युवाओं , रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करते रहे है उसी तरह आम आदमी पार्टी की प्राथमिकताओं में भी सबसे पहले मूलभूत सुविधाएं आती हैं। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सर्वप्रथम आता है।
इसके अतिरिक्त प्रो छत्रपाल सिंह जी ने मिलगेट तथा बरवाला स्थित अपने कार्यालय में अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात की। कल के तूफानी दौरे के बाद बरवाला की हवा बदलती नजर आ रही है। हर ओर प्रो साहब ही चर्चा का विषय बने हुए है। आज पूरे बरवाला शहर में हर और प्रो साहब का नाम जोर पकड़ गया। हर तरफ इस पढ़े लिखे, ईमानदार और स्वच्छ छवि के नेता का बोल बाला हो रहा है।

Leave a Reply