कोरोना को रोकना है तो मोदी सरकार अंतरराष्ट्रीय विमान बंद करें : मनोवर आलम



गुजरात में एक विदेशी यात्री कोरोना फैला दिया, इसका जवाब कौन देगा.

दैनिक समाज जागरण संवाददाता अभिषेक तिवारी

पाकुड़/हिरणपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोबर आलम ने कहा कि तीन दिन पहले ओमिक्रोन के बीएफ-7 वेरिएंट के 6 मामले भारत में हुए प्रवेश अभी तो सैकडों लोगो को कोरोना फैला दिया होगा। कोरोना केवल भारत जोड़ो यात्रा के लिए है या विदेश से आने वाले सैलानियों के लिए भी मोदी जी अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्ग को तत्काल बन्द कीजिये विदेश से आने वालों की जांच कीजिये सभी एयरपोर्ट पर विदेश से आने वालों को जांच करवाइए विदेशी लोगो के आवागमन पर तत्काल रोक लगाइए। भारत से विदेश जाने वाले भारतीयों पर भी रोक लगाएं। मोदी सरकार इस मामले पर चुप्पी क्यों साधी हुई है जब भारत में कोरोना फैल जाएगा तब मोदी जी टीवी पर आकर मन की बात करेंगे। कोरोना के लेकर केन्द्र सरकार जो भी करना है तुरंत करें। अबतक लाखो विदेशी भारत आ चुके है क्या उससे कोरोना का खतरा नही है, अगर ये सारी नियम लागू नही हो रहा तो ये समझा जाएगा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को रोकने का प्रयास हो रहा है।
आज भारत जोड़ो यात्रा से आम जन अपनी बातों को सही से रख पा रहा है आदरणीय राहुल गांधी को सुन रहे है सच्चाई लोग जान रहा है और केंद्र सरकार की भृष्ट नीति लोकतंत्र की हत्या की कथा सरकारी मसनरी के दुरुपयोग की बातों को जनता जान और समझने लगी है इसी डर से लगातार भाजपा सरकार *BhartaJodoYatra* को रोकने में लगी हुई है लेकिन न रुकेंगे न झुकेंगे देश को एक जुट कर भ्रष्ट भाजपा को खत्म कर ही रहेंगे।