कृपालु के नाम से जाना जाएगा कुंडा स्टेशन और मनगढ गांव।


समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी


प्रतापगढ़। कौशांबी सांसद विनोद सोनकर के प्रयास से जल्द ही कुण्डा के रेलवे-स्टेशन व मनगढ़ गांव का नाम बदल जाएगा। अब कुण्डा हरनामगंज रेलवे-स्टेशन का नाम कृपालु नगर कुण्डा एवं मनगढ़ गांव का नाम कृपालु धाम मनगढ़ होगा।

उक्त जानकारी सांसद के मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय ने देते हुए बताया कि मंगलवार को कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कौशांबी में हुए सांसद खेल महोत्सव 2021 की स्मारिका भेट की एवं एक पत्र दिया।



सांसद विनोद सोनकर ने पत्र में कहा कि मेरे पूर्व के आग्रह पर कुण्डा रेलवे-स्टेशन एवं मनगढ़ का नाम बदलने की मांग पर रेलवे एवं गृह मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार से गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया था।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गृह मंत्रालय भारत सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। अब गृह मंत्रालय भारत सरकार की संस्तुति मिलते ही रेलवे-स्टेशन एवं मनगढ़ गांव का नाम बदल जायेगा।

बता दें कि कुण्डा तहसील के मनगढ़ गांव में जगद्गुरु कृपालु जी महराज का जन्म हुआ था। कृपालु जी महराज ने देश ही नहीं विदेश तक सनातन धर्म का प्रचार प्रसार किया। महराज जी ने कुण्डा को नई पहचान दी।

कुण्डा में बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त में शिक्षा व्यवस्था, मनगढ़ गांव में मुफ्त स्वास्थ्य व्यवस्था सहित अनेक कार्य महराज जी ने क्षेत्र में किया। 2020 में सांसद विनोद सोनकर ने रेलवे-स्टेशन एवं मनगढ़ गांव का नाम बदलने का प्रस्ताव गृह मंत्रालय भारत सरकार को दिया था।

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी सहमति जताते हुए गृह मंत्रालय भारत सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। अब जैसे ही गृह मंत्रालय अपनी अनुमति प्रदान करेगा। इन दोनों स्थानों का नाम बदल जाएगा।