एडिशनल एसपी से एसपी बनाए गए मोहम्मद काशिफ के कंधे पर लगाया बैच।
दैनिक समाज जागरण
विश्वनाथ आनंद
गया ( बिहार) 3 जनवरी 2023- मगध प्रक्षेत्र गया के नए आईजी क्षेत्रनिल सिंह को बनाया गया है l क्षेत्रनिल सिह ने अपने कार्यालय में एक पिपिंग शेरोमानी का आयोजन किया , जिसमें एडिशनल एसपी से एसपी के पद पर प्रोन्नति हुए मोहम्मद काशिफ को वरीये अधिकारियों द्वारा कंधे पर बैच लगाकर कंडक्ट किया गया, साथ ही उन्होंने कहा कि आईजी के पद पर होने के कारण अब सभी जिलों के एसपी के साथ क्राइम कंट्रोल के लिए एक समीक्षा बैठक की जाएगी। समीक्षा बैठक के दौरान अपराध नियंत्रण, उद्बोधन, अनुसंधान,आम जनों की समस्याएं का समाधान किया जाएगा । फोकस करना है, उसपर विशेष ध्यान दिया जाएगा, मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल ,गया शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई गई है, जिस पर कहा कि इसमें समीक्षा की जाएगी और जल्द ही जाम की स्थिति का समाधान किया जाएगा l