रिपोर्ट अनिल कुमार बोकारो
बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत महुआटांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोपो स्थित एक कुआं में बीती रात एक हाथी के गिर जाने से हुई मौत।
महुआटाड़ स्थित धवैया पंचायत के मुखिया तेजलाल महतो ने बताया कि रात में हाथी गांव गांव के तरफ खेत और बाड़ी में लगे फसल को खाने के लिए आया था इसी दौरान अंधेरे के कारण कुएं में गिर गया। मुखिया तेजलाल महतो ने बताया कि सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो इस बात की सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई स्थानीय ग्रामीण एवं वनकर्मी हाथी को निकलने का प्रयास कर रहे हैं। जिस ग्रामीण के खेत में यह कुआं था उसके खेत में लगे फसल आलू को काफी नुकसान पहुंचा है वहीं हाथी को निकालने को लेकर लगातार मशक्कत की जा रही है।