:
समाज जागरण मनोज कुमारसाह
गोड्डा
गोड्डा जिला के पथरगामा प्रखंड के पीपरा पंचायत होपना टोला गाँव में दशायं परब धूमधाम से मनाया गया। वहीं टोटेमिक कुड़मी विकास मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने बताया कि जब धान यौवन अवस्था में फूटने के समय जब हो जाता है उसी समय कुड़मी समाज के लोग दशायं परब के रूप में मनाते हैं आरवा चावल को पीस करके घोला जाता है और कटोरा में लेकर अपने अपने धान के खेतों में दिया जाता है हमारे दादा परदादा लोग कहते थे इन दिनों धान बीज बसमाता की गोद में रखा जाता है झारखंड के मसीहा वीर शहीद निर्मल महतो अमर अलावे बंगाल, उड़ीसा जहाँ जहाँ कुड़मी समुदाय के लोग रहते हैं वहां पर दशायं परब को मनाया जाता है सभी के घरों में पुआ पकवन बनता है सभी देवा भूता को चढ़ा कर पूजा पाठ किया जाता है कुड़मी जनजाति का सभी परब कृषि आधारित परब है होपनाटोला गाँव में कुड़मी समाज की युवती सोनी महतो ने दशायं परब मनाई, अपने धान की खेतों को जगाने का काम की बसमाता को प्रणाम किया कि मेरे खेत का धान सही सलामत रहे ज्यादा से ज्यादा धान उपज हो सके जोहार। मौके पर उपस्थित कुड़मी विकास मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष दीपक कुमार महतो, प्रखंड सचिव अजय डुंगरीआर, रामेश्वर महतो, प्रिंस कुमार महतो, दिव्यांश कुमार महतो, कलावती महतो, प्रिया महतो, दीप्ति श्री महतो सभी मौजूद थे।