

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो
बिरसा/बालाघाट।बिरसा थानांतर्गत ग्रामपंचायत भूतना के ग्राम कुदान में हृदय विदारक घटना से पूरा ग्राम शोक में डूब गया है।जानकारी अनुसार बिरसा मुख्यालय से महज पांच किमी की दूरी पर स्थित है ग्रामपंचायत भूतना।जहां बुधवार को एक कुएं की सफाई करते समय जनरेटर व कुँए की जहरीले धुंए की चपेट में एक के बाद एक पांच युवक आ गए जिनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसको इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया है।इस हृदय विदारक घटना से पूरा ग्राम शोक में डूब गया है।घटना दोपहर करीब दो बजे की है जब कुएं की सफाई करते समय कुएं के अंदर लगा जनरेटर बंद हो गया जिसको देखने के लिए कुएं में उतरा युवक बेहोश हो गया जिसको बचाने के लिए दूसरा उतरा वह भी बेहोश गया ऐसे करके चार और युवक कुएं में उतरे जिसमे से पांच की मौत हो गयी छठवां युवक गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
निजी वाहन से युवकों के अस्पताल पहुंचाया
ग्रामीणों का आरोप है कि समय पर एम्बुलेंस नही आने पर सभी युवकों को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया जिसमें बहुत समय एम्बुलेंस का इंतजार करते समय लगा जिससे एक युवक की हालत और बिगड़ गयी।जिसका जिम्मेदार प्रशासन है।
गुस्साए ग्रामीणों ने बिरसा बालाघाट मार्ग को किया अवरुद्ध
इस हृदय विदारक घटना से पूरा गांव आक्रोशित हो गया।इनका कहना था कि एम्बुलेंस की लेटलतीफी के चक्कर मे बहुत समय हो गया उसके भी समय पर एम्बुलेंस नही पहुंची जिसका जबाब कलेक्टर दे कि आखिर समय रहते एम्बुलेंस क्यों नही पहुंची।एम्बुलेंस के नही पहुंचने से पालक पिता मुकुंद खुरचुन्दे की हालत और खराब हो गयी जिसको जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय विधायक
इस घटना की खबर लगते ही स्थानीय विधायक संजय उइके ग्राम कुदान पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और लापरवाह लोगो के ऊपर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया।बहरहाल देर रात तक सड़क को ग्रामीणों ने अवरुद्ध कर रखा था।स्थानीय विधायक व पुलिस प्रशासन के समझाईस से अवरुद्ध मार्ग को खोला गया।
इनकी हुई मौत
जिन युवकों की मौत हुई है उसमें तीन सगे भाई भी है जो इस प्रकार है।तामेश्वर पिता लालजी उम्र 20 वर्ष,पुनीत उम्र 32 वर्ष,पन्नू उम्र 28 वर्ष,मन्नू उम्र 28 पिता लेखराज खुरचुन्दे,तीजलाल पिता सुखराम मरकाम,उम्र 28 वर्ष।इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है।