नेपाल-राजस्थान से पहुंचे पहलवानों ने हजारों दर्शकों का जीता दिल*
*चर्चित समाजसेवी रंजय कुमार प्रतियोगिता के रहे मुख्य अतिथि*
*सरफ़राज़ आलम*
लखीसराय! लखीसराय के केआरके हाई स्कूल के मैदान में एक दिवसीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया!जिसका उद्घाटन जिले के एसपी अजय कुमार ने फीता काटकर किया!कुश्ती दंगल में बिहार केसरी के ख़िताब से सम्मानित चंद्रभान पहलवान के नेतृत्व में आयोजित कुश्ती के मुख्य अतिथि जाने-माने समाजसेवी रंजय कुमार थे! इसमें बिहार,नेपाल,राजस्थान दिल्ली कानपुर औऱ वाराणसी के नामचीन पहलवानों ने हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया! कुश्ती प्रतियोगिता में बेटियों की शानदार भागीदारी ने आयोजन को और भी खास बना दिया! राजस्थान की सरिता और पटना की मधु के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में मधु कुमारी ने सरिता को चित कर शानदार जीत हासिल की!वहीं पुरुष वर्ग में फाइनल मुकाबला बिहार के चैंपियन चंद्रभान पहलवान और आगरा के गोपाल पहलवान के बीच हुआ! कड़े संघर्ष और दमदार प्रदर्शन के बाद चंद्रभान पहलवान ने यह मुकाबला जीत कर खिताब अपने नाम किया! इस अवसर पर कुश्ती दंगल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रंजय कुमार ने कहा कि विलुप्त हो रही कुश्ती कला को बढ़ावा देने और पहलवानों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है! जबकि चंद्रभान पहलवान ने कहा कि विजेताओं को एक-एक लाख रुपए नगद और दो जोड़ी भैंस पुरस्कार स्वरूप दिए गए हैं!अन्य पहलवानों में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों में कानपुर के संदीप,लखीसराय के गोल्ड मेडलिस्ट सुधीर यादव,राजस्थान कल्लू औऱ एवं दीपक,नेपाल के बादल थापा जमुई से संतोष औऱ वाराणसी से रौशन प्रमुख रहे!ज्ञात हो की हरियाणा में आयोजित गोल्ड मेडलिस्ट राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता स्वर्ण पदक जीता!कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एएसपी अभियान मोतीलाल नगर उपसभापति शिव शंकर राम,जद यू जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल, जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सरफराज आलम लोजपा नेता अशोक सिंह मौजूद थे! एक दिवसीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में कोर कमेटी के सदस्य के रूप में राहुल कुमार रूद्र,अनिल यादव आदि सक्रिय रहे!
