*क्रिकेट महासंग्राम में लखीसराय ने हजारीबाग को हराया*
लखीसराय!लखीसराय के गांधी मैदान में लखीसराय बनाम हजारीबाग के बीच अंडर -19 का एक दिवसीय क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया गया l दोनों टीम एक-एकमैच जीत कर आज बढ़त बनाने के लिए उतरी थी l हजारीबाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर कुल 221 रन बनाये l जिसमें हजारीबाग की तरफ से अजय सिंह 66 चितरंजन 34 पीयूष 32 रन बनाया l लखीसराय के तरफ से आयुष अभिषेक ने दो-दो विकेट लिया एवं अन्य गेंदबाज ने एक विकेट लिया l लक्ष्य की पीछा करने उतरी लखीसराय की टीम ने 32.1 ओवर खेलते हुए 225 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया / हजारीबाग की तरफ से पियूष, अजय कुमार ने एक विकेट लिया l इस प्रकार से लखीसराय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया जीत लिया l कप वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेंद्र सूर्या एवं रवि कुमार आर्य पहुंचे थे, जो दोनों खुद लोकप्रिय क्रिकेटर हैं!अतिथि के द्वारा दोनों टीमों को बधाई देते हुए कप का जिनके के देखरेख में नए बच्चों को लेदर बॉल क्रिकेट सिखाया जाता वितरण किया गया l और आगे की भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दिए l मैन ऑफ़ द सीरीज पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन के लिए मुकेश कुमार को सम्मानित किया है!बिहार क्रिकेट अकादमी लखीसराय के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा भी मौजूद थे!जिनके के देखरेख में नए बच्चों को लेदर बॉल क्रिकेट सिखाया जाता है