सरफ़राज़ आलम* लखीसराय!समाहरणालय लखीसराय स्थित जिलाधिकारी प्रकोष्ठ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावितप्रगति यात्रा हेतु सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ डीएम लखीसराय मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित किए गई।
सर्वप्रथम विभिन्न विभागों से संबंधित पदाधिकारी से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी ली गई।
तदोपरांत विभिन्न कल्याणकारी योजना यथा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन द्वारा क्रियान्वित हर घर नल का जल योजना, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार लघु उद्यमी योजना, बिहार सरकार द्वारा महिलाओं के उच्चतर शिक्षा हेतु संचालित योजना, एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस को पूर्ण रूप से लाभान्वित करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया ।
बैठक में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर,उप विकास आयुक्त सुमित कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह,डीइओ यदुवंश राम समेत अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।