नोएडा में लाखों छठव्रतियों ने सेक्टर-75, 82,110,93 , यमुना, हिंडन के घाटों सहित विभिन्न सेक्टरों और गावों में निर्मित छठघाटों में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया,

कल उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने के उपरांत चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन होगा

देव मणि शुक्ल
ब्यूरो प्रभारी
नोएडा कार्तिक शुक्ल षष्ठी को यमुना, हिंडन, गोल्फसिटी सेक्टर-75,82,93 ,110,71,62,21ए,31 स्थित छठघाट सहित नोएडा के लगभग दो सौ छठघाटों पर लाखों छठव्रतियों और भगवान सूर्य के भक्तों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया। दिन में छठव्रतियों ने गेहूं, घी और शक्कर का ठेकुआ, चावल, घी और शक्कर का लड्डू प्रसाद के लिए बनाया।बांस के बने सूप, डाला, दौरा,टोकरी में सभी प्रकार का प्रसाद रखा गया।प्रसाद के रूप में सेब, केला, नारंगी, अमरूद, डाभ,नाशपाती, नींबू सहित सभी प्रकार का फल,ईख, पानी में फलनेवाला सिंघाड़ा, मूली, सुथनी,अदरख, हल्दी, कच्चा नारियल, चीनी का बना साँचा, घर में बना ठेकुआ, लड्डू, कच्चा धागे का बना बद्धी, सिंदूर, अगरबत्ती आदि रखा गया।सायं काल में सूर्यास्त से पूर्व छठव्रती और उनके परिवार के सदस्य सिर पर प्रसाद सहित सूप, डाला, दौरा,टोकरी लेकर घर से निकलकर छठघाट पर पहुंचे।कई छठव्रती घर से घाटों तक कष्टी देते पहुंचे।यमुना,हिंडन सहित विभिन्न सेक्टरों व गावों में बने तालाब, कृत्रिम तालाब,तरणताल आदि छठघाट के रूप में प्रयोग में लाया गया।सूर्यास्त से पूर्व हाथ में प्रसाद रखा हुआ सूप, डाला, दौरा,टोकरी लेकर छठव्रतियों ने छठघाट में प्रवेश किया और भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया।उनके साथ परिवार के सदस्यों व सभी श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को जल द्वारा अर्घ्य प्रदान किया।
नोएडा के सेक्टर-75 के छठघाट पर छठव्रतियों व उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय प्रवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व श्री सूर्यदेव पूजा समिति के अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने सभी को भगवान सूर्य और आरोग्य की देवी छठी मईया की उपासना के महान लोकपर्व छठ की शुभकामनाएं दीं।उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि छठपूजा करने से छठव्रतियों और उनके परिवार के सदस्यों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं और सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।बिहार, पूर्वी उत्तरप्रदेश, झारखंड,बिहार से सटे हुए पश्चिम बंगाल के कई जिलों,हिंदुस्तान और दुनिया के सभी शहरों में छठ पर्व धूमधाम से मनाया जाता है।नेपाल,मॉरिशस, फिजी, सूरीनाम, वेस्टइंडीज,ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा आदि देशों में छठपर्व हर्षोल्लास और पारम्परिक तरीके से मनाया जाता है।

सेक्टर 75 पार्क

यह भगवान सूर्य की उपासना और भक्ति का महान लोकपर्व है।दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद,गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित एनसीआर के शहरों में लाखों श्रद्धालु इस महान पर्व को धूमधाम से मनाते हैं।उन्होंने बताया कि हमलोग डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर घर के बुजुर्गों को सम्मान देने का संदेश समाज को देते हैं।नदी, तालाब, जल में प्रवेश कर भगवान सूर्य की पूजा कर प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं।यह पर्व परिवार के सभी सदस्यों को एक साथ इकट्ठा कर सामाजिक एकता का संदेश देता है।हिन्दू, मुस्लिम सहित सभी जातियों के लोग इस महान पर्व को मनाते हैं।यह पर्व साम्प्रदायिक व सामाजिक एकता व भाईचारे का महापर्व है।
सेक्टर-75 के सेंट्रल पार्क में श्री सूर्यदेव पूजा समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया।लोकप्रिय गायिका क्षमा पांडेय, प्रीति प्रकाश, पिंकी मंडल, देवेश कुंदन सहित कई कलाकारों ने भोजपुरी, हिंदी, मैथिली, मगही, अंगिका, पंजाबी सहित विभिन्न भाषाओं में लोकगीत और लोकनृत्य प्रस्तुत किया।

उनकी गायकी से वातावरण छठमय हो गया।सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह, कुमार संजय, सहायक पुलिस आयुक्त अमित सिंह, सेक्टर-113 थाना प्रभारी शरद कांत शर्मा प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।श्री सूर्यदेव पूजा समिति के अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर महासचिव राजीव त्यागी, कोषाध्यक्ष आर.के. श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, मल्लिकेश्वर झा, सुशील कुमार श्रीवास्तव, श्रीकांत सिंह,सहकोषाध्यक्ष निशांत कुमार सचिव प्रभात रॉय, मनीष झा, अनमोल सिंह, राजीव मिश्रा, अंकुर चटर्जी, ज्ञानेश मिश्रा, किरण कुमार, संतोष कुमार, मनीष यादव,राज लवानिया सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे।

नोएडा सेक्टर 82 पाकेट 7 के जिम पार्क और सेन्ट्रल पार्क मे छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया।
निशुल्क छठ पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष अमितेश सिंह ने बताया कि छठ पर्व पर सैकड़ों छठ व्रतियो ने पूजा किया। और घाट पर पूरी व्यवस्था की गयी थी।सुबह से घाट पर छठी मैया का भजन चल रहा था सभी को बैठने की समुचित व्यवस्था की गयी थी।समिति की तरफ से घाट पर वालिन्टियर तैनात किए गए थे जो सभी की देखभाल कर रहे थे।पुलिस प्रशासन की भी मौजूदगी भी थी।

सेक्टर 82 पाकेट 7 जिम पार्क

इस मौके पर एन के सोलंकी, संजय पाण्डेय, मदन सिंह, संजय शुक्ला,बी के भारद्वाज, गोरे लाल, रमेश चंद्र शर्मा, रवि राघव, एस के तिवारी, रमेश चंद्र दास, हिमांशु सिंह, सर्वेश तिवारी, हरि शंकर सिंह, बी डी गुप्ता ,हंस मणि शुक्ल, संगम प्रसाद मिश्र, वीरेन्द्र, अवनीश तिवारी, राजेश कुमार गुप्ता, आशीष कुड्डु, सिया राम,प्रदीप कुमार यादव अदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रविवार को सेक्टर 31 के शहीद भगत सिंह पार्क में पूर्वांचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित छठ पूजा महोत्सव में छठ व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया। आयोजन समिति के प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि रोशनी से जगमग छठ घाट को केले के पत्तों से सजाया गया था । छठ घाट के पानी में गंगा जल के साथ गुलाब की पंखुड़िया डाली गई एवं छठ वृतियों के ऊपर एक कुंतल गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा की गई। छठ घाट पर महत्वपूर्ण स्लोगन लिखकर जागरूक किया गया वहीं वृक्ष लगाओ ,पर्यावरण बचाओ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,प्लाटिक का उपयोग रोकने , जल संरक्षण जैसे स्लोगन लिखकर सामाजिक संदेश देने का भी कार्य किया गया। छठ घाट पर छठ मैया, भगवान सूर्यदेव की प्रतिमा दरबार सहित स्थापित की गई ।

सेक्टर 31 निठारी

छठ मैया के गीतों से एवं जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। छठ वृतियों ने छठ वेदी पर पूजा अर्चना की इसके उपरांत घाट के पानी में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और परिवार की समृद्धि व सुख शांति के लिए आशीर्वाद मांगा। राघवेंद्र दुबे ने बताया कई छठ व्रतियों ने दण्डवत होकर छठ घाट की परिक्रमा की। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद रही। समिति की ओर से गरीब महिला को सिलाई मशीन भेंट की गई। खुशबू तिवारी एन्ड पार्टी द्वारा छठी मैया के गीतों से सजा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। गायकों की भक्तिमय प्रस्तुति ने सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया

सेक्टर 82 सेन्ट्रल पार्क

इस अवसर पर संयोजक अर्जुन प्रजापति, ,पूर्व प्रत्याशी अशोक चौहान,जय प्रकाश,अविनाश सिंह,मयंक सिंह,सुधीर राय ,राजेश कुमार, तरुण कुमार , अभय झा, कृष्ना शुक्ला, गजेंद्र सिंह, बबलू चौहान, शहाबुद्दीन, हर्षराज द्विवेदी, अशोक सिंह, हरी कृष्ण, विभा चुग, मुकेश प्रधान सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
सेक्टर 82 पाकेट 7 के सेन्ट्रल पार्क मे छठ पूजा समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा ने बताया कि छठ पूजा बडे धूमधाम से मनाया गया। घाट पर साज सज्जा भी की गयी थी। सुबह भास्कर भगवान को अर्घ देकर छठ पूजा का समापन होगा।


इस मौके पर शैलेन्द्र मिश्र, मुरारी झा, बलराम कर्ण,विजय झा,के के झा, वी सी पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, मनोज तिवारी, बीर बल सिंह (मंत्री ), के सी झा,आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सेक्टर 93 एस के वन

सेक्टर93 एस के वन मंदिर पर छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया। यहां भक्तों की अपार भीड़ थी।
इस मौके पर राजेश ध्यानी,अनिल शर्मा, कपिल पंडित, सेन्टू मिश्रा, जितेन्द्र ठाकुर, संजय शुक्ला,श्याम मिश्रा, राम प्रवेश, लाल बाबू,राज भिरि, प्रमोद यादव, आशीष मिश्रा, संजय सिंह आदि लोग थे।


सेक्टर 93 सुपर एम आई जी मे भी छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया। भीड भी बहुत थी और रात मे सास्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। इस बार घाट को भी

सेक्टर 93 सुपर एम आई

बडा बनाया गया था। इस मौके पर तन्मय शंकर, अनूप सिंह, दीपक तिवारी, एस के तिवारी, विजय झा,आदि लोग उपस्थित रहे।


सेक्टर 93 एक्सप्रेस ब्यू अपार्टमेंट
  • भारतीय सेना ने असम के तिनसुकिया के सुदूर गांव कर्देगुड़ी  में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
    समाज जागरण सामुदायिक कल्याण के प्रति अपने समर्पण का प्रदर्शन करते हुए, भारतीय सेना ने ऑपरेशन सद्भावना के हिस्से के रूप में आज असम के तिनसुकिया के सुदूर गांव कर्देगुड़ी में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।पांच चिकित्सकों की टीम में बंदरखाटी और निकट चाय बागान के सिविल पीएचसी के तीन और भारतीय सेना के…
  • बकरी चोरी से ग्रामीण है परेशान चोलापुर पुलिस चोरों को पकड़ने में है नाकाम*
    *कमिश्नर साहब एक नजर इधर भी* *आखिर चोलापुर पुलिस कब होगी अलट* *आखिर चोलापुर पुलिस कब करेगी बकरी चोरों का पर्दाफाश* *लगातार हो रही क्षेत्र में चोरियों से चोलापुर क्षेत्र में बना भय का माहौल* *समाज जागरण अतुल सोनी* चोलापुर थाना क्षेत्र के  गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा नेहिया में आज रात्रि में चोरों…
  • पालीगंज के पियरपुरा थाने में दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
    समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज/ अनुमंडल अंतर्गत पियरपुरा थाने में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।  जानकारी के अनुसार आगामी 12 अक्टूबर को दुर्गा पूजा मनाई जाएगी। वही पूजा को लेकर सप्तमी तिथि 9 अक्टूबर से ही दुर्गा की प्रतिमा का पट खुलते ही मेले की शुरुआत हो…
  • तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
    दैनिक समाज जागरण संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर) स्थानीय श्रीमती देवकली इंटर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड्स प्रशिक्षण के आखिरी दिन शनिवार को गाइड्स एवं स्काउट ने टेंट,गैजेट,गेट,रंगोली एवं मंकी ब्रिज का निर्माण किया।पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान 16 गाइड्स एवं पांच टोली स्काउट ने भाग लिया। शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों…
  • हरहुआ सब्जी मंडी में चला बृहद सफाई अभियान।
    *गाँव बनेगा स्वच्छ और सुंदर,यह अभियान भाव हो सबके अंदर।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। स्वच्छता ही सेवा की भावना के साथ स्वच्छता के जन आंदोलन उत्सव के दृष्टिगत “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर सफाई कर्मियों ने जनप्रतिनिधि की सहभागिता संग आज शनिवार को हरहुआ सब्जी मंडी व सड़क किनारे बृहद सफाई अभियान संग साफ -सफाई…