समाज जागरण वाराणसी ब्यूरो
काशी के लक्खा मेले में शुमार लल्लापूरा की नक्कटैया में इस बार जनसंख्या नियंत्रण और एक देश एक विधान का संदेश देने वाली झांकियां निकलेंगी।
जहां एक तरफ लोको छित्तुपूर का पूरे क्षेत्र वासी संक्रमण से ग्रसित है वहीं नक्कटैया में दर्जनों से अधिक लाग विमान निकलेंगे। नवरात्र के सप्तमी के दिन आयोजित लल्लापूरा की नक्कटैया के मेले में पूर्वांचल के जिलों से झांकियां और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।
लीला समिति के अध्यक्ष ज्ञानु श्रीवास्तव ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कई सालों से निर्बाध गति से रामकाज करते हुए श्री लल्लापूरा रामलीला समिति निर्वाह कर रही है। कहा कि छित्तुपूर में सड़क की हालत बेहद खराब है लेकिन नगर निगम ने इसकी सुध तक नहीं ली है।
खराब रास्ते से ही लाग विमान गुजरेंगे। इससे श्रद्धालु और आयोजन समिति में आक्रोश है। नक्कटैया में समिति की ओर से वर्तमान परिवेश व समाज के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित झांकियां लाग के जरिए प्रदर्शित की जाती हैं। मेले का उद्घाटन शनिवार की रात 12 बजे सनबीम स्कूल के पास से क्षेत्रीय पूर्व पार्षद डॉ ओ पी सिंह, एवं खेताऊ मौर्या करेंगे।
इसके बाद मेले में शामिल लाग विमान अपने निर्धारित रास्तों से होते हुए गंतव्य तक पहुंचेंगे। आयोजन में मुन्ना राय,राजेश ओझा, मन्टु सिंह, सुरेंद्र यादव ,मल्लू रावत एव अंशू सिह ,अमन मौर्या सहयोग में अहम भूमिका निभा रहे हैं।