लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक ने जारी किए लकी ड्रॉ के विजेता के नाम



दैनिक समाज जागरण संवाददाता अभिषेक तिवारी

पाकुड की कई मशहूर इलेक्ट्रॉनिक दुकानों ने धनतेरस और दीपावली पूजा के शुभ अवसर पर कई तरह के ऑफर दिए गए थे,जिसमे पाकुड की मशहूर इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक ने भी पूजा के शुभ अवसर पर लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक से खरीदारी करने वालों ग्राहकों को लकी ड्रॉ कूपन दिया गया और सब से मोबाइल फोन नंबर भी लिए गए थे,नियम के अनुसार 3 नवंबर को लकी ड्रॉ का आयोजन किया जाना है,इसलिए सभी ग्राहकों को फोन के माध्यम से सूचित कर दिया गया था,आज के लकी ड्रॉ के फर्स्ट विजेता सुमन देवी जिन्हे 32 इंची का एलसीडी टीवी लकी ड्रॉ में मिला है, द्वितीय पुरस्कार मोहन तिवारी को 170 लीटर का फ्रिज लकी ड्रॉ में मिला है,और तीसरा पुरस्कार मदन दत्ता को सैंडविच मेकर मिला है और बाकियों को भी लकी ड्रॉ के अनुसार कुछ न कुछ मिला है,लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक अपने वादों के अनुसार हर साल लकी ड्रॉ करवाती है है और ईमानदारी पूर्वक लकी ड्रॉ का खेल लोकल कई आदमी के समक्ष करवाती है ताकि कभी कोई विवाद उत्पन्न न हो।