कल्याणपुर वृद्धाश्रम में लीनेस ने मनाया मातृ-पितृ दिवस

फोटो 01

धनपुरी। लीनेस क्लब बुढार द्वारा 14 फरवरी को वृद्धाश्रम कल्याणपुर शहडोल में मातृ-पितृ दिवस मनाया गया और वृद्धाश्रम में खाद्य सामग्री पोहा, दलिया, आटा, चावल, दाल, स्टील जग, टॉवल, बॉडी लोशन, वैसलीन तेल, बोरोप्लस, चाय कप, बिस्किट, नमकीन, चावल नैपकिन तथा जरूरत की चीज प्रदान की गई है। साथ में चेयरपर्सन दिनेश अंजू अग्रवाल द्वारा वृद्ध महिलाओं को साड़ी और अनाज भी प्रदान किया गया तथा सभी लीनेस बहनों ने वृद्ध आश्रम में सभी वृद्धो के साथ भजन कीर्तन किया तथा साथ में स्वल्पाहार किया।

भावुक हुए बुजुर्ग

कल्याणपुर वृद्ध आश्रम के वृद्ध जनों को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लीनेस बहनों के द्वारा सभी लोगों ने कुछ ना कुछ सामग्री भेंट किया और उनके साथ 4 घंटे भजन कीर्तन साझा किया और जब लीनेस बहनों ने प्रयागराज कुंभ का जल वृद्ध जनों को दिऐ तो अपनी इच्छा प्रकट करते हुए वृद्ध जनों कहा कि हम लोग भी कुंभ नहीं जा सके लेकिन गंगा हमारे पास चलकर खुद आ गई वृद्ध जानो के खुशी से आंखें डबडवा गई।

प्रमुख उपस्थिति

उपस्थिति जनों में लीनेस अध्यक्ष मोनिका अग्रवाल लीनेस सचिव अंजू अग्रवाल कोषाध्यक्ष नईनएस श्याम गुप्ता लीनेस शैल गुप्त लीनेस लीनेस साधना अग्रवाल लीनेस ज्योति खनूजा लीनेस रजनी जैन लीनेस अर्चना ओझा लीनेस प्रतिमा जैन लीनेस दिव्या रुचंदानी लीनेस बिंदा भगत और लीनस जसमीत कौर शामिल हैं।