-हाल नगर पंचायत का
-सिकंदरपुर से आने वाले मुख्य मार्ग पर नगर प्रवेश सीमा पर ही जमा है भारी कूड़ा
कृष्ण मुरारी पांडेय, दैनिक समाज जागरण
नगरा ( बलिया) : आइये नगर पंचायत नगरा में आपका स्वागत है। यह किसी फिल्म का डायलाग नहीं ब्लिक नगरा सिकंदरपुर मार्ग पर नगर पंचायत द्वारा लगाये गये हाफ गेट पर लिखा हुआ वाक्य है। सिकंदरपुर की तरफ से ज्यों ही आप नगर पंचायत नगरा की सीमा में प्रवेश करेंगें तो आपको बोर्ड पर लिखा हुआ वाक्य दिखाई देगा। गेट के बोर्ड से जब आप आगे बढेगें तो आपका स्वागत सडक की पटरी पर डंप भारी भरकम कूडे के ढेर व उससे निकल रहे दुर्गंध से होगा।
कूडे के ढेर को देख कर ही इसका अंदाजा लग जायेगा कि स्वच्छ भारत अभियान के प्रति नगर पंचायत किस हद तक संजीदा है। नगर पंचायतकर्मी पूरे शहर व देहात का कूडा लाकर सडक की पटरी पर ही डंप करते हैं। बजट उपलब्ध होने के बाद भी कूडा डंपिंग केंद्र नही बन सका है। कूडे से बराबर दुर्गंध निकलता रहता है। सडक से आने जाने वाले लोग नाक पर रुमाल रख कर गुजरते हैं।
अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव का कहना है कि शीघ्र ही कूडा डंपिंग सेंटर का निर्माण कराया जायेगा। इसके लिये बजट उपलब्ध है।