लैला -मजनू व श्री फरहाद की तरह बाल्मीकि प्रसाद और उषा देवी का प्रेम अमर रहेगा – हिमांशु शेखर

दैनिक समाज जागरण
विश्वनाथ आनंद
गया( बिहार )- 23 फरवरी 2023- टिकारी के जाने माने समाजिक कार्यकर्ता बाल्मीकि प्रसाद की धर्मपत्नी उषा देवी की पांचवी पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लैला मजनू व श्री फरहाद की तरह बाल्मीकि प्रसाद और उषा देवी का प्रेम अमर रहेगा . उन्होंने आगे कहा कि विगत कई वर्षों से बाल्मीकि प्रसाद कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे है,और दिल्ली में अपना चिकित्सा करा रहे है।

चिकित्सकों द्वारा आराम की सलाह देने के बावजूद भी बाल्मीकि प्रसाद अपनी पत्नी के पुण्यतिथि के अवसर पर टिकारी आना नही भूलते है। बाल्मीकि प्रसाद ने कहा कि वे चलने -फिरने की स्थिति में नही है,लेकिन पत्नी के प्रेम की वजह से वे अपने आप को रोक नही पाए। समाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने कहा है कि युवाओं को बाल्मीकि प्रसाद के पत्नी प्रेम से सीख लेनी चाहिए । पत्नी के निधन के बावजूद भी वे हमेशा उन्हें याद करते है। उन्होंने कहा कि यह दोनों लैला- मजनू और श्री-फरहाद के तरफ जीवन यापन करते थे. इसी का परिणाम है कि बाल्मीकि प्रसाद और स्वर्गीय उषा देवी का प्रेम हमेशा के लिए अमर रहेगा.