ओणम के दौरान केरल में खरीदी गई 759 करोड़ की शराब, Chandrayaan 3 की लागत से भी ज्यादा हुई बिक्री

 केरल में ओणम के खास अवसर पर दो दिनों के लिए शराब की सभी दूकानें बंद की गई थी। इसके बाद भी आलम ये रहा कि केरल में लोगों ने चंद्रयान 3 की लागत से भी ज्यादा शराब की खरीदारी कर डाली। राज्य सरकार ने शराब की बिक्री से हुए फायदे को ध्यान में रखते हुए कई अहम निर्णय भी लिए। त्योहारों के समय पर स्टाफ को लोगों के साथ को-ऑपरेट करने के लिए कहा गया है।

ओणम सेलिब्रेशन के दौरान केरल में लोगों ने 759 करोड़ रुपए की शराब खरीदी। सबसे हैरत करने वाली बात ये है कि इससे कम चंद्रयान 3 की लागत है। चंद्रयान 3 की कुल लागत 600 करोड़ रुपए है। केरल की स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन (Bevco) ने ओणम के चलते बुधवार और गुरुवार को शराब की दूकानें बंद कर दी थीं जिसके बावजूद राज्य में दस दिनों के भीतर ही रिकॉर्ड तोड़ शराब खरीद ली गई। पिछले साल के मुकाबले शराब की खरीदारी में 8.5 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।

लोगों को भाई रम, तो जमकर लुटाए शराब पर पैसे

ओणम की शाम यानी उथराधम के दौरान केरल में Bevco ने 116 करोड़ रुपए की शराब बेची। न्यूज मिनट की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में ओणम के त्योहार वाले हफ्ते में कुल 624 करोड़ रुपए की शराब बिक्री हुई थी। 2021 में में भी इस खास त्योहार के समय 529 करोड़ रुपए की शराब लोगों ने खरीद डाली थी। केरल में इस दौरान Jawan ब्रांड की खास रम सबसे ज्यादा बेची जाती है। 21 अगस्त से लेकर 30 अगस्त के बीच इस शराब के 70,000 केसों की बिक्री हुई थी। कम कीमत की ये रम पूरे राज्य में खासकर फाइनेंशियल तौर पर कमजोर तबकों में सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

त्योहारों के समय शराब की बिक्री में इजाफा

इस साल केरल के त्रिस्सुर जिले, तिरुर, मलप्पुरम और इरिजलाकुडा में सबसे ज्यादा शराब बेची गई। उथराधम के दौरान इरिजलाकुडा के एक आउटलेट ने 1.06 करोड़ की अल्कोहल बेचकर पूरे राज्य में टॉप किया। अल्कोहल की इस मेगा सेल ने राज्य सरकार को फाइनेंशियल क्राइसिस से थोड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने त्योहारों पर ज्यादा शराब की सेल को देखते हुए स्टाफ को ज्यादा को ऑपरेट करने की सलाह दी है। साथ ही कस्टमर्स के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा का ऑप्शन भी देने के निर्देश दिए। सरकार ने पीक सीजन के दौरान स्टाफ को छुट्टियाँ ना लेने का भी अनुरोध किया है।