Kanpur: पत्नी को बचाने की बजाय बनाता रहा पत्नी द्वारा आत्महत्या का लाइव वीडियो

  • पत्नी की आत्महत्या का वीडियो बनाने वाले युवक से पूछताछ जारी
  • 5 साल में 1,000 से अधिक नवविवाहिताएं ने कानपुर में कर चुकी आत्महत्या

सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां पति पत्नी के रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना के तहत एक युवक जान बचाने के बजाय आत्महत्या करने वाली अपनी पत्नी का लाइव वीडियो बनाता रहा, जिसकी मौत के बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है , जिससे निकले निष्कर्ष के आधार पर ही उसे जेल भेजा जाएगा |

किसी ने किसी कारण से शारीरिक और मानसिक यातना से मजबूर होकर कानपुर में किसी नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या करने की यह घटना पहली नहीं है। इसके पहले लगभग 5 साल के अंदर लगभग 1000 से अधिक नवविवाहित आएं विभिन्न तरह की प्रताड़नाओं से परेशान होकर मौत को गले लगा चुकी हैं |
फिलहाल पत्नी द्वारा आत्महत्या और पति द्वारा उसका लाइव वीडियो बनाने की यह घटना गुलमोहर विहार में हुई ,जहां युवक ने अपनी पत्नी के आत्महत्या करने की जानकारी सबसे पहले अपने ससुर को दी। इसके बाद पुलिस ने भी मोबाइल पर वीडियो क्लिप देखने के बाद पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
घटना के बारे में किदवई नगर के ब्लाक निवासी रंग कारोबारी राज किशोर गुप्ता ने बताया कि 32 वर्षीय बेटी शोभिता गुप्ता की शादी पांच साल पहले गुलमोहर विहार में रहने वाले और फूल बाग के सागर मार्केट में मोबाइल की दुकान खोले संजीव गुप्ता से हुई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शादी के बाद शुरुआत में सब ठीक रहा लेकिन बीते कुछ महीनों से संजीव और शोभिता में आये दिन झगड़ा हो रहा था।
राज किशोर ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे संजीव ने उसे फोन कॉल करके बताया कि शोभिता ने आत्महत्या कर ली। वह परिवार के साथ उसके घर पहुंचे तो बेटी शोभिता बेड पर पड़ी थी और संजीव उसे हार्ट पंपिंग कर रहा था। संजीव ने मोबाइल पर वीडियो क्लिप दिखाकर शोभिता के फांसी लगाने की जानकारी तो उसे डांटा और फौरन बेटी को गोविंद नगर स्थित अस्पताल ले गए। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में पुलिस ने माेबाइल पर वीडियो क्लिप देखने के बाद संजीव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
इस बीच पुलिस ने जो वीडियो बरामद किया है, उसमें शोभिता गले में दुपट्टे का फंदा डालकर बेड पर रखी कुर्सी पर चढ़कर पंखें से फांसी पर लटकने का प्रयास कर रही है।
इसी के साथ इस वीडियो में ऑडियो में एक आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें कहा जा रहा है- यह सोच है तुम्हारी, बहुत खराब सोच है.. बहुत खराब सोच है तुम्हारी.. सच बता रहे हैं। दूसरी ओर से आवाज आ रही। मेरी सोच कुछ भी..।
इस दृश्य वीडियो के मुताबिक इसके बाद शोभिता फांसी का फंदा निकालकर कुर्सी से उतरकर बेड पर खड़ी हो जाती है और वीडियो बंद हो जाता है। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही है ,जिस से निकले निष्कर्ष के आधार पर ही अगली कार्रवाई की जाएगी। अलबत्त इस तरह की यहां यह पहली घटना शहर में चर्चा का विषय भी बनी हुई है |