अनिल कुमार अग्रहरी/ दैनिक समाज जागरण
डाला/ सोनभद्र।
स्थानीय अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री से फैल रही दुर्गंध और प्रदूषण को लेकर डाला क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। सोमवार को डाला स्थित ऐतिहासिक शहीद स्थल पर स्थानीय नागरिकों, जन प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक बड़ा समूह एकत्रित हुआ। इस बैठक में डाला के लगभग सभी वार्डों के लोगों की भागीदारी रही, जिसमें फैक्ट्री से उत्पन्न हो रहे प्रदूषण के खिलाफ आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
सभा में मौजूद लोगों ने एकमत से यह बात रखी कि फैक्ट्री की ओर से क्षेत्रवासियों को न तो कोई सुविधा दी जा रही है और न ही रोजगार के पर्याप्त अवसर, ऊपर से लगातार दुर्गंध और वायु प्रदूषण लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। लोगों का कहना है कि फैक्ट्री से निकलने वाली दुर्गंध के कारण सांस लेना भी दूभर हो गया है, बच्चों और बुजुर्गों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
बैठक में मौजूद जन प्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने संवैधानिक और शांतिपूर्ण तरीके से इस मुद्दे को उठाने पर बल दिया। प्रस्तावित रणनीति के तहत सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने, समाचार माध्यमों और सोशल मीडिया के जरिए इस विषय को व्यापक स्तर पर उठाने तथा जरूरत पड़ने पर धरना-प्रदर्शन करने की बात कही गई। सभा में यह भी तय हुआ कि फैक्ट्री प्रबंधन से संवाद स्थापित कर स्पष्ट जवाब मांगा जाएगा कि आखिर स्थानीय जनता को लगातार हो रही इस परेशानी का समाधान क्यों नहीं किया जा रहा।
स्थानीय निवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि फैक्ट्री केवल मुनाफा कमाने में जुटी है, जबकि जनहित की अनदेखी कर रही है। फैक्ट्री से निकलने वाली गैस और धुएं के कारण पर्यावरण भी गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है। सभा में मौजूद लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों की भी प्रतिक्रिया सामने आई है, जिनका कहना है कि वे जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेंगे और जिला प्रशासन से इस मामले में जल्द हस्तक्षेप की मांग करेंगे।
इस मौके पर सुभाष पाल, संतोष कुमार, अंशु पटेल, प्रशांत पाल, अवनीश देव पांडेय, बबुंदर पाठक, पारस नाथ यादव, नागेंद्र पासवान, विशाल कुमार, विकास जैन, अहमद हुसैन मनोज पांडेय, राकेश पटेल, दिलकुम, हनुमान, विनय कुमार, अनमोल, सुधीर आदि मौजूद रहे।