पिंडवाड़ा(राजस्थान):- राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का दो दिवसीय शैक्षिक अधिवेशन बनारसी धर्मशाला पिंडवाड़ा में आयोजित होगा। जिसकी आज राजकीय विद्यालय वॉर्ड 25 में आयोजित बैठक में संगठन प्रदेश मुख्यमहामंत्री धर्मेंद्र गहलोत के नेतृत्व में समीक्षा की गई साथ ही समस्त प्रकार की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया।
राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक हितों के लिए संघर्ष करने वाले संगठन के अधिवेशन के लिए शिक्षकों में अधिक उत्साह है पदाधिकारी एवं अधिवेशन के संयोजक कांतिलाल मीणा के नेतृत्व में शानदार व्यवस्था की तारिफ की l पिंडवाड़ा के संघर्षशील साथियों की बहुत बड़ी फौज है जो संगठन के हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं साथ ही सभी के सहयोग की भावना की सराहना की ,अधिवेशन संयोजक कांतिलाल मीणा ने बताया कि 25 अक्टूबर 2024 को 11:00 बजे उद्घाटन होगा समारोह के मुख्य अतिथि संयम लोढ़ा (पूर्व विधायक एवं सलाहकार मुख्यमंत्री) होंगे एवं समारोह की अध्यक्षता वैभव गहलोत (पूर्व अध्यक्ष राजस्थान क्रिकेट संघ जयपुर) एवं प्रमुख अतिथि धर्मेन्द्र राठौड़ (पूर्व अध्यक्ष आर टी डी सी ) होंगे तथा विशिष्ट अतिथि अचल सिंह बालिया (पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका पिंडवाड़ा) ,संध्या चौधरी (पूर्व लोकसभा प्रत्याशी), राकेश रावल (पूर्व ब्लाक अध्यक्ष एवं पार्षद) ,सुरेश रावल (नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पिंडवाड़ा), अनिता कंवर (पूर्व सहवृत सदस्य एवं ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस), प्रवक्ता प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ हनवंत सिंह मेड़तिया होंगे। अधिवेशन की व्यापक स्तर पर तैयारी अलग-अलग समितियों द्वारा पूरी कर ली गई है इस तैयारी बैठक में तहसील अध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान, अधिवेशन सह संयोजक सुरेश वसेटा ,सचिव रमेश दहिया, गुरूदीन वर्मा, अमित लोहार,अशोक मालवीया, चुन्नीलाल मीना, गोपाल रावल, नारायण सिंह, प्रकाश गर्ग ,नेनाराम, इंद्रा मेम , माणकराम देवासी, भेरूलाल आदि पिंडवाड़ा कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।