लोक आस्था का महापर्व ” चार दिवसीय कार्तिक छठ” को लेकर प्रखंड कार्यालय देव के सभाकक्ष में बैठक संपन्न,



मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा के पश्चात एसडीओ ने कहाँ कोई भी एक दूसरे पर फेका फेकी नहीं करेंगे और कल से अपना कार्य में सभी विभाग जुट जाएंगे।


दैनिक समाज जागरण, वीरेंद्र यादव जिला संवाददात्ता औरंगाबाद (बिहार) 12 अक्टूबर 2022 :- लोक आस्था का महापर्व ,चार दिवसीय कार्तिक छठ को लेकर प्रखंड कार्यालय देव के सभाकक्ष में बुधवार को औरंगाबाद एसडीओ विजयंत कुमार, के अध्यक्षता में बैठक किया गया।
बैठक में सभी विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय समाजसेवी उपस्थित रहे।

बैठक में देव आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह का दिक्कत ना हो उसको लेकर चर्चा किया गया। जैसे स्वास्थ्य, ठहरने की ब्यवस्था, पानी, बिजली, सड़क, नाली, पार्किंग इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई। देव मेला ग्राउंड में कहां पर क्या दिक्कत है। सभी ने बारी- बारी से अपनी बातों को रखते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को ध्यान आकृष्ट कराया। और कहां पर क्या दिक्कत है की जानकारी दिया। जिसे चिन्हित किया गया।

एसडीओ ने सभी विभाग के अधिकारियों को कहा कि छठ पूजा का समय अब 15 से 16 दिन बच रहा है। जिस विभाग के जो जिम्मेवारी दी गई है। वह किसी एक दूसरे पर फेका फेकी नहीं करेंगे। और कल से अपना कार्य में सभी विभाग जुट जाएंगे। और समय रहते सभी कार्य को पूरा करना है। ताकि आने वाली किसी श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो।

बैठक में देव प्रखंड के प्रखंड़ विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार, अंचला अधिकारी आशुतोष कुमार, औरंगाबाद डीटीओ बालमुकुंद प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी देव सचिन कुमार
नगर पंचायत, बीएलओ कुंदन कुमार, समाजसेवी आलोक सिंह, दिलीप राज, मुनीर खान, गोलू कुमार, नंदलाल मेहता, अमोद कुमार, के साथ-साथ अन्य देव के लोग मौजूद थे।