लोनी गाजियाबाद जिला बार एसोसिएशन गाजियाबाद के आह्वान पर लोनी तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कलमबंद हड़ताल करते हुए सब रजिस्टर कार्यालय पर धरना देकर तालाबंदी की। धरने में वक्ताओं ने जिला बार एसोसिएशन को हर तरीके से अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया।

जिला कोर्ट में दिनांक 29 सितंबर 2024 को जिला जज द्वारा अधिवक्ताओं के साथ की गई अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग ओर पुलिस बल बुलवाकर लाठी चार्ज कराने के विरोध में गाजियाबाद बार एसोसिएशन के आह्वान पर आज लोनी तहसील बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य ओर पंजीकृत कार्य का बहिष्कार कर पूर्ण ताला बंदी की। ताला बंदी का आज दूसरा दिन है साथ ही लोनी तहसील बार एसोसिएशन ने शनिवार तक ताला बंदी कर उपनिबंधक कार्यालय पर धरने देने की घोषणा करते हुए धरने पर बैठे गये। धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने जिला जज अनिल कुमार दशम की कोर्ट में निहत्थे अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा कर निलंबन की कार्रवाई किए जाने तक सभी अधिवक्ता शनिवार तक कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे । धरने पर अध्यक्ष जे पी शर्मा सचिव विजय आनन्द इश्तियाक खान एडवोकेट मनोज शर्मा एडवोकेट रविन्द्र बंसल एडवोकेट हाजी सरफराज अहमद सचिव उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन तहसील लोनी जितेंद्र कुमार एडवोकेट ईश्वर चौधरी एडवोकेट विनोद कुमार एडवोकेट प्रमोद शर्मा एडवोकेट रामनिवास एडवोकेट सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।