लीनेस क्लब ने ठिठुरते गरीबों को बांटे कंबल

पीड़ित मानवता को सेवा भावी संस्था ने दिलाई राहत

फोटो 02
धनपुरी। लीनेस क्लब बुढार की सदस्यों ने पिछले वर्ष की भांति अब इस वर्ष भी गुरुवार को ठंड के बढ़ते कहर को देखते हुए गर्म कपड़े बांटने का निर्णय लेते हुए धनपुरी वार्ड नंबर 25 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर ज्वालामुखी प्रांगण में सेवा भाव के साथ बेसहारा असहाय जरूरत मंद बुजुर्गों का ध्यान करते हुए 50 से अधिक लोगों ( महिला एवं पुरुषों ) को कंबल का वितरण किया गया इससे स्थानीय लोगों के चेहरे पर खुशियां देखने लायक थी।
लीनेस क्लब बुढार अध्यक्ष लीनेस मोनिका अग्रवाल ने कहा कि लीनेस क्लब बुढार का यही तो मकसद है जरूरतमंदों के हमेशा काम आना और लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट की वजह बनना। लीनेस क्लब बुढार कि लीनेस क्लब के हर काम को सभी लीनेस बहने बखूबी निभा भी रहे हैं, कार्यक्रम को सफल बना रहे है और हर कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान कर रही है
शैला गुप्ता ने अपनी तरफ से वृद्धों को 5 कंबल प्रदान किए गए हैं।
यह रहे मौजूद
उपस्थित जनों में लीनेस मोनिका अग्रवाल, लीनेस अंजू अग्रवाल, लीनेस श्याम गुप्ता, लीनेस अर्चना ओझा, लीनेस अंजू दुआ लीनेस स्नेहलता गुप्ता लीनेस प्रतिमा जैन, लीनेस शैला गुप्ता लीनेस अर्चना ओझा, लीनेस स्नेहलता गुप्ता लीनेस आरती खनूजा लीनेस रजनी जैन लीनेसअंजू मिश्रा लीनेस विंदा भगत लीनेस ज्योति खनूजा सहित समस्त लीनेस बहनों का सराहनीय योगदान रहा। लायनेस क्लब अपने नगर क्षेत्र में जरूरतमंदों मदद के लिए खुले दिल से सहयोग करते हैं और आगे भी करते रहेंगे|

Leave a Reply