मध्य जोन का शीर्ष कमांडर 15 लाख का इनामी रीजनल कमांडर नक्सली इंदल गंझू पर बिहार और झारखंड में दर्ज हैं 145 मामले

संजय सिंह, ब्यूरो चीफ सह प्रभारी,समाज जागरण,
दक्षणी छोटा नागपुर प्रमंडल,

राँची (झारखंड ) 04 मई 2023:-
15 लाख का इनामी नक्सली इंदल गंझू ने गुरुवार को सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर पुलिस एवं सीआरपीएफ के पदाधिकारियों के समक्ष रांची स्थित आईजी कार्यालय में सरेंडर कर दिया. पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है. बीते अप्रैल माह में चतरा में हुई माओवादियों और पुलिस की मुठभेड़ के बाद कमांडर इंदल गंझू का पटना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने की बात सामने आ रही थी.इंदल गंझू उर्फ उमा उर्फ इंदल पिता हरिहर भोक्ता बिहार के गया के इमामगंज थाना क्षेत्र के असरैना गांव का रहनेवाला है. उसके खिलाफ बिहार- झारखंड में करीब 145 केस दर्ज हैं. इंदल गंझू भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के मध्य जोन का शीर्ष कमांडर था. इंदल गंझू के ऊपर बिहार में 91 मामले दर्ज है, जबकि झारखंड में 54 मामले दर्ज हैं. सबसे अधिक बिहार के गया जिले में 78 मामले दर्ज हैं. बीते साल सितंबर माह में चतरा जिले में हुए मुठभेड़ में सीआरपी जवान शहीद हुए थे, इस मुठभेड़ में इंदल गंझू भी शामिल था. इंदल गंझू 20 वर्ष से संगठन में सक्रिय था.