बोडवाड (महाराष्ट्र): भुसावल डिवीजन के बोडवाड रेलवे स्टेशन पर भुसावल और बडनेरा सेक्शन के बीच शुक्रवार को एक ट्रक मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस से टकरा गया। यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रक एक बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहा था, जिसके कारण टक्कर हो गई। घटना मे अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नही है। रेलवे शासन और प्रशासन से साथ मिलकर बचाव कार्य मे जुटी है। टक्कर जबरदस्त होने के कारण ट्रक बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। सुबह 8:50 मिनट पर संचालन फिर से बहाल कर दी गई।
