राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया गया याद

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़ागांव ब्लाक पर धूम धाम से मनाई गई। इनके जन्मदिवस के मौके पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम स्थल ब्लाक परिसर में खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने झण्डारोहण कर महापुरषों के चित्रों का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होने इनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कि देश की आजादी में महात्मा गांधी ने अपने अहिंसक आन्दोलन के माध्यम से अप्रतिम भूमिका का निर्वहन किया।विकास खंड के अंतर्गत स्वच्छता के अच्छे कार्य करने वाले कुल 18 सचिव,ग्राम प्रधान और सफाई कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में एडीओ पंचायत सुनील,एडीओ सहकारिता रजनीश पांडेय,एडीओ कृषि और लाल बहादुर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।