
रामगढ़, कैमूर
पूर्व अध्यक्ष निशा देवी 7वोट से विजेता
शुक्रवार को महिला डहरक चक्कुपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।इसके लिए मतदान केंद्र म. वि. डहरक को बनाया गया।इस उत्पादक सहयोग समिति में कुल 57वोटर हैं।आज हुए मतदान मे कुल 49 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं इस पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान मे हैं जिनमे पूर्व से कार्यरत अध्यक्ष निशा देवी पति – सुभाष चंद्र व दिलवासी देवी पति – योगेंद्र सिंह के बीच मुकाबला है।आज हुए चुनाव मे पीठासीन पदाधिकारी के रूप मे दिलीप कुमार गुप्ता और सहयोगी पदाधिकारी के रूप मे मनोज कुमार व अर्जुन पासवान की देखरेख मे शांति पूर्ण ढंग से चुनाव कार्य संपन्न करा कर मतगणना के लिए मतपेटी को रामगढ़ प्रखंड कार्यालय लाया गया।विदित हो कि चुनाव के परिणाम का घोषणा शाम को हुआ जिसमे निशा देवी को 28वोट और दिलवासी देवी को 21वोट प्राप्त हुआ। मतों की गणना के आधार पर 7वोट से निशा देवी ने जीत हासिल की।