मैनपुरी। बाबा विजय सिंह ग्लोबल इंटर कॉलेज के 10वीं और 12वीं के टॉप 10 छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कमलेश कुमार दैनिक समाज जागरण
मैनपुरी के दलबीर नगर द्वारकापुर स्थित बाबा विजय सिंह इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में परीक्षा बेहतर स्थिति दर्ज कराई है । विद्यालय के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधक अमित कुमार ने कहा कि बच्चों के पहले गुरु माता-पिता होते हैं। अभिभावकों को भी बच्चों को समय देना चाहिए। मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने से मनोबल बढ़ता है। साथ दूसरे बच्चों को भी पढ़ाई के प्रति ललक बढ़ती है। प्रधानाचार्य कुलदीप यादव ने कहा कि नींव जितनी मजबूत होगी उतना ही आगे चलकर शिक्षा ग्रहण करना आसान होगा। सभी मेधावी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं विद्यालय की टॉप 10 छात्र छात्राओं को प्रबंधक और प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मनोज, आदेश कुमार, विवेक यादव, आदि।