शिक्षा के क्षेत्र में शहडोल संभाग को सर्वश्रेष्ठ बनाएं- कमिश्नर

शिक्षक हर एक बच्चे का भविष्य सवारें- कमिश्नर

शिक्षक अपने धर्म का करें निर्वहन- कमिश्नर

शहडोल 17 मई 2024-कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शहडोल संभाग को हम सब मिलकर सर्वश्रेष्ठ बनाएंगे। उन्होंने कहा है कि इसके लिए शहडोल संभाग के सभी शिक्षक अपने शिक्षक धर्म का पालन करें। कमिश्नर ने कहा है कि अपने पास सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं, स्कूलों में अच्छी सुविधाएं हैं, इसके बावजूद पालक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं की ओर देखता है। कमिश्नर ने कहा है कि हम सबको मिलकर इस मिथक को तोड़ना होगा, और शिक्षण संस्थानों को आनंद शालाएं बनाना होगा। उन्होंने कहा है कि शैक्षणिक संस्थानों में आनंद दायक वातावरण निर्मित होने पर बच्चे स्कूल आने के लिए स्वयं आकर्षित हो, इसके प्रयास करने होंगे। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद आज उमरिया जिले के कन्या शिक्षा परिसर में संभाग स्तरीय मोटिवेशनल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम उन्मेष को संबोधित कर रहे थे। कमिश्नर ने कहा कि शिक्षक स्कूल में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बच्चों के पालकों से जीवंत संपर्क स्थापित करें। बच्चों के पालकों को शिक्षा का महत्व बताएं, शिक्षा के प्रति पलकों को जागरूक करें। कमिश्नर ने कहा कि हम सबको मिलकर शहडोल संभाग के एक-एक बच्चे के भविष्य की चिंता करना है, अच्छे प्रयास कर बच्चों के भविष्य को गढ़ना है, इसके लिए सबको समन्वित प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि गांव के एक-एक बच्चे को स्कूल पहुंचा कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उनके भविष्य को गढ़ने का प्रयास सभी शिक्षक करें।उन्होनें कहा कि शिक्षक पूरी लगन, मेहनत एवं पूर्ण आस्था के साथ बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने का प्रयास करें। उन्होनें कहा कि कोई भी छात्र किसी से कम नहीं होता है, किसी भी बच्चे की समझने की झमता किसी से कम नहीं होती है। कोई बच्चा खेल, में अच्छा है, कोई साहित्य में, कोई योगा में, कोई वाद्य यंत्र बजाने में, कोई डॉक्टर या इंजीनियर बनने की इच्छा रखता है। शिक्षक छात्रों की रूचि को समझें और अभिरूचि अनुरूप छात्रों को आगे बढ़ानें का प्रयास करें। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने शिक्षक को एक जौहरी की संज्ञा देते हुए कहा है कि शिक्षक एक जौहरी समान होता है जो बच्चों को हीरे की तरह तरास कर उसकी प्रतिभा को निखारने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने इस दायित्व का निर्वहन जवाबदेही के साथ करें। कमिश्नर ने कहा कि पहले शिक्षकों का बहुत मान सम्मान था इस मान सम्मान को बनाए रखने के लिए शिक्षक निरंतर अच्छे कार्य करें। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करें। उन्मेष कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर उमरिया श्री धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा की शिक्षक समाज को जागरूक करता है। शिक्षक छात्रों का पथ प्रदर्शक है, किंतु आज शिक्षकों को जागरूक करने की आवश्यकता पड़ रही है। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय उन्मेष कार्यक्रम में शिक्षकों में जागरुकता आएगी। शिक्षक अपने दायित्वों को समझेंगे कलेक्टर ने कहा कि हम सभी का प्रयास यह होना चाहिए कि छात्रों को उनकी अभिरुचि के अनुरूप शिक्षा मिले। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाला छात्र क्या बनना चाहता है इस पर शिक्षक ध्यान दें एवं उसी अनुसार बच्चों को शिक्षा मुहैया कराएं । कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करने के लिए शिक्षक स्कूल का वातावरण सुखद और आनंद दायक बनाएं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती ऊषा सिंह ने कहा है बच्चों को प्राथमिक स्तर की शिक्षा गुणवत्तापूर्ण मिलना चाहिए। इसके लिए स्कूल का वातावरण सुखद होना चाहिए। शिक्षा के अलावा बच्चों में मानवीय गुण का विकास भी आवश्यक है। उन्मेष कार्यक्रम में लगभग 12 शिक्षकों ने दो दिवसीय प्रशिक्षण के अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया श्री अभय सिंह ओहरिया, अपर कलेक्टर उमरिया श्री शिव गोविंद सिंह मरकाम भी उपस्थित रहे।