गरीबों के पोषण ,मान -सम्मान के लिए उनकी झोपड़ी तक पहुंच बनाना हमारी प्राथमिकता।

*हरहुआ ब्लॉक के तेवर ग्राम पंचायत में बनवासी लोगों को बांटा गया पोषण किट।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। भारतीय संस्कृति में पारस्परिक सम्बन्धों से जुड़ी कई धार्मिक त्योहार,पर्व और परम्पराएं हैं जो किसी न किसी सन्देश को लेकर सेवाभावना से करने का सन्देश देती है।जिसको व्यावहारिक रूप से जनसमुदाय में उन तबकों के सेवा करने में आत्मीय सन्तोष के साथ जुड़ाव का अवसर मिलता है। इसी कड़ी में हनुमान जयंती पर्व पर गॉस्पर एंपावर फाउंडेशन मुर्दहा के तत्वावधान में आज शनिवार को तेवर ग्राम के 70 बनवासी परिवार को पोषण पोटली ( चावल, आटा,तेल, मसाला,हल्दी, नमक) वितरण किया गया।
संस्था के निदेशक फादर चंद्रन रेमंड्स ने अपने सम्बोधन
में कहा कि गरीबो के पोषण,मान -सम्मान के लिए उनकी झोपड़ी तक पहुंच बनाना हमारी प्राथमिकता में है। गरीब बनवासी के हित में संस्था हमेशा तत्पर रहेगी जहां तक संभव हो हर प्रयास किया जाएगा की गरीब लोगों को कम से कम दो समय खाने की कमी न हो। राशन पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी की चमक दिखने लगी।
इस क्रम में संस्था द्वारा जड़ावती , अभिषेक मिश्रा , विनोद और कई अन्य साथियों का सहयोग रहा।

Leave a Reply