मनुष्य को दिखावा नहीं करना चाहिए बल्कि वास्तविकता में विश्वास करना चाहिए- फादर पी० विक्टर

बिकास राय
ब्यूरो चीफ गाजीपुर
दैनिक समाज जागरण

हार्टमन इंटर कॉलेज, हार्टमनपुर,गाज़ीपुर में नए शैक्षणिक सत्र (2025–2026) का शुभारंभ प्रार्थना सभा से किया गया।
इस प्रार्थना सभा का शुभारंभ सभी धर्मों के पवित्र ग्रंथ श्रीमद् भागवत गीता, कुरान एवं बाइबल के पाठ से किया गया जिसे विद्यालय के अध्यापिकाओं द्वारा पढ़ा गया।
इस कार्यक्रम में फादर पी० विक्टर ने अपने संबोधन में सभी ग्रंथों के मूल को बच्चों को बताते हुए कहा कि अध्यापक हो या बच्चे दोनों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए पूरे तन मन से मेहनत करना चाहिए। मनुष्य को दिखावा नहीं करना चाहिए बल्कि वास्तविकता में विश्वास करना चाहिए।
अंत में फादर पी० विक्टर द्वारा नए शैक्षणिक सत्र में सबका स्वागत करते हुए उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Leave a Reply