दुल्हन की तरह सजाया गया मांडल बूथ जगापट्टीसमाज जागरण रंजीत तिवारीरामेश्वर वाराणसी

लोकतंत्र के महापर्व 2024 के आखिरी चरण में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सेवापुरी ब्लाक के मांडल बूथ संख्या-5 जगापट्टी के ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव के नेतृत्व में निगरानी समिति के युवाओं के सहयोग से दुल्हन की तरह सजाया गया है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान ने अति उत्साह के साथ इस महाउत्सव पर कहा कि मैने अपने ग्राम पंचायत के बूथ को जिस प्रकार मॉडल ग्राम के रूप में विकसित करने का जो संकल्प लिया था वह अब साकार रूप में दिखाई देना शुरू हो गया है।
प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा सेवापुरी ब्लाक में ग्राम पंचायत जगापट्टी को पहला मॉडल मतदाता बूथ बनने का अवसर दिया है। यह ग्राम पंचायत जगापट्टी के लोगों के लिए गौरव कि बात है।
मै समस्त ग्राम वासियों से अपील करता हूं कि इस महापर्व में सभी लोग “पहले मतदान फिर जलपान” का संकल्प लेकर घर से निकल कर अधिक से अधिक मतदान करें ताकि मॉडल बूथ की परिकल्पना साकार हो सके।