समाज जागरण रंजीत तिवारी
(वाराणसी) वित्तीय वर्ष 2024-25 में पी0आर0डी0 स्वयंसेवकों को ड्यूटी के लिए फिट रखने एवं उनकी दक्षता में वृद्धि हेतु वाराणसी मण्डल, वाराणसी के मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द, ग्रामीण स्टेडियम सियरहां, विकास खण्ड-बड़ागाँव, वाराणसी में जनपद वाराणसी-35 चन्दौली-40, गाजीपुर-70, जौनपुर-60 कुल 205 पी0आर0डी0 स्वयंसेवकों को 15 दिवसीय पुनर्प्रशिक्षण दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण शिविर 02 बैचों में कराया जाना निर्धारित था। प्रथम बैच में जनपद चंदौली, जौनपुर के पीआरडी स्वयंसेवकों 15 दिवसीय पुनर्प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 1 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक संपन्न कराया जा चुका है।
द्वितीय बैच में जनपद वाराणसी गाजीपुर के पीआरडी स्वयंसेवकों का विवेक रंजन यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी वाराणसी/कैंप मेजर के नेतृत्व में पुलिस विभाग के दो प्रशिक्षक रमाकांत प्रजापति सूरज कुमार शर्मा प्रशिक्षक पुलिस विभाग वाराणसी द्वारा द्वितीय बैच में जननद-वाराणसी-35, गाजीपुर-70 कुल 105 पी0आर0डी0 जवानों का दिनांक 17 फरवरी, 2025 से 03 मार्च, 2025 तक 15 दिवसीय पुनर्प्रशिक्षण शिविर संचालित किया गया।
द्वितीय बैच के शिविर का दिनांक 03 मार्च, 2025 को पासिंग आउट परेड का निरीक्षण एवं सलामी समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम मौर्या जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी की अनुपस्थिति में राजेश कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी बड़ागांव वाराणसी द्वारा किया गया है। परेड में जनपद-वाराणसी के प्रथम टोली प्रथम स्थान पर एवं जनपद-गाज़ीपुर के तृतीय टोली, द्वितीय स्थान एवं चतुर्थ टोली तृतीय स्थान पर रहा
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सियरहा प्रतिनिधि मंगल सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, त्रिवेणी सिंह, राहुल गुप्ता, विवेक सिंह, क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी वाराणसी, रवि प्रकाश यादव, जय विक्रांत सिंह ,शुभम मौर्य क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी जौनपुर, चंद्रकांत यादव क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी गाजीपुर, मनोज कुमार व्यायाम प्रशिक्षक जौनपुर, वीरेंद्र प्रताप सिंह, लेखाकार वाराणसी हरिशंकर आदि लोगों सराहनी सहयोग रहा।

