मंडल विजेता बच्चों का विद्यालय पहुंचने पर हुआ सम्मान

कंपोजिट स्कूल रमईपट्टी के 3 बच्चे जनपद का प्रतिनिधित्व राज्य स्तर पर करेंगे

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । 46 वीं मंडल स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह कार्यक्रम जौनपुर में संपन्न हुआ। विद्यालय के राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक कमलेश कुमार पांडे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कंपोजिट स्कूल रमईपट्टी पिंडरा के बच्चों ने विविध खेलों में शानदार प्रदर्शन कर जनपद के लिए मेडल निकाले। जिसमें कुश्ती में 50 किलोग्राम भार वर्ग में शिवम यादव कक्षा 8 ने गोल्ड मेडल, जूडो में प्रवेश यादव कक्षा 8 ने 30 से 35 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल,राहुल यादव कक्षा 6 ने 25 से 30 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जबकि गोला प्रक्षेपण में बालिका काजल यादव कक्षा 8 में ब्रांच मेडल निकालकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर बीएसए अरविंद पाठक एवं बीईओ विनोद मिश्रा सहित शिक्षकों ने विजेता बच्चों को राज्य स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।